सुखेन्द्र सिंह बन्ना और सिद्धार्थ कुशवाहा पर कार्यवाही पर भड़के अजय सिंह राहुल, कहा..
सुखेन्द्र सिंह बन्ना और सिद्धार्थ कुशवाहा पर कार्यवाही पर भड़के अजय सिंह राहुल, कहा..भोपाल. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कोरोना जैसी;
सुखेन्द्र सिंह बन्ना और सिद्धार्थ कुशवाहा पर कार्यवाही पर भड़के अजय सिंह राहुल, कहा..
भोपाल. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कोरोना जैसी महामारी के संकट में भी भाजपा सरकार द्वारा बदले की भावना से की जा रही कार्यवाही पर कड़ी आपत्ति जताई है. अजय सिंह ने कहा कि संकट के इस दौर में भाजपा अपने मूल चरित्र के अनुरूप राजनीतिक बदले की भावना से काम कर रही है.
Weather Report: बदलेगा मौसम का मिज़ाज, इन राज्यों में बारिश के आसार
अजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के बाद अब रीवा में पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बना एवं अन्य कार्यकर्ताओं पर बदले की भावना से कार्यवाही की गई और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. अजय सिंह ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अभी अपना ध्यान सिर्फ कोरोना महामारी की रोकथाम के प्रयासों पर केन्द्रित करें. राजनीतिक बदले की भावना से काम करने के लिए उनके पास आगे समय रहेगा जिसका हम लोकतांत्रिक तरीके से उन्हें मुंहतोड़ जवाब भी दे सकेंगे.
MP: अतिथि विद्वान ने की आत्महत्या, शिवराज सरकार पर नियमित करने का दबाव