Indore के बाद Dewas में फेरीवाले से मारपीट, आरोपियों ने मांगा आधार कार्ड, नहीं दिखाया तो पीट दिया

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (इंदौर) में चूडीबेचने वाले के साथ हुई मारपीट का मामला थमा भी नहीं था कि देवास (Dewas) से इसी तरह का मामला सामने आया है।

Update: 2021-08-27 07:15 GMT

Indore / इंदौर। चूडी बेचने वाले के साथ हुई मारपीट का मामला थमा भी नहीं था कि देवास (Dewas) से इसी तरह का मामला सामने आया है। टोस्ट और जीरा बेचने वाले फेरीवाले से दो युवकों ने मारपीट की है। पीडित का कहना है कि वह शाम के समय घर वापस लौट रहा था। रास्ते में दो युवकों ने आधार कार्ड दिखाने के लिए कहा। जब वह आधार कार्ड नहीं दिखा पाया तो उसके साथ दोनों ने मिलकर मारपीट की। वही बाद में कुछ स्थानीय लोग पहुचे और जान बचाई।

सामान बेचकर घर लौट रहा था फरियादी

मिली जानकारी के अनुसार आमलाताज निवासी जाहिद खान मंसूरी उम्र 50 वर्ष हाटपिपल्या में फेरी लगाकर टोस्ट और जीरा बेचने का कार्य करता है। वह बुधवार को दोपहर टोस्ट और जीरा बेचने टप्पा-बारोली गया था। वह शाम के समय वह फेरी लगाकर वापस आ रहा था।

मागा आधार कार्ड

फारियादी ने बताया कि जामनिया के पास टप्पा-बारोली रोड पर दो अज्ञात लोग जो बाइक पर सवार थे उन्होने रास्ता रोका लिया। बाइक सवार युवकों ने जाहिद से आधार कार्ड की मांग करने लगे। उसने जब आधार कार्ड नहीं होने की बात कही तो दोनों बाइक सवार उसे मारने लगें।

गांव वालों ने बचाई जान

जाहिद ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि अगर समय पर गांव के लोग न पहुंचते ते लोग उसे मार ही डालते। घटना के बाद वह किसी तरह अपने घर पहुंचा और वहां से थाने जाकर मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच में लिया है।

आरोपियों को पहचानता है फरियादी

वही फरियादी जाहिद खान ने पुलिस को बताया है कि अरोपियों का नाम वह नही जानता। लेकिन उन्हे चेहरे से पहचानता है। पुलिस ने फरियादी जाहिद खान के भरोसा देते हुए कार्रवाई की बात कही है।

Tags:    

Similar News