MP Transfer News: ACP Indore हरीशचंद मोटवानी का स्थानांतरण हुआ
MP Transfer News: ACP Indore हरीशचंद मोटवानी (Harishchand Motwani) का ट्रांफर भोपाल हुआ है।
ACP Indore Harishchand Motwani Transfer News: राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा हरीशचंद मोटवानी (Harishchand Motwani) सहायक पुलिस आयुक्तत (assistant commissioner of police) कोतवाली नगरीय पुलिस जिला इंदौरका स्थानांतरण कर दिया गया है। हरीशचंद का स्थानांतरण अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक के लिए उप पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल के पद पर किया गया है।