MP Higher Education: ई-वेरिफिकेशन के बाद ही प्रवेश के लिए पात्र होंगे प्रदेश के 740 निजी महाविद्यालय
मध्य प्रदेश हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट (MPHED) ने महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी है।
मध्य प्रदेश हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी है। बताया गया है कि प्रदेश के 740 निजी महाविद्यालयों का ई-वेरीफिकेशन किया जाना है। अगर संबंधित महाविद्यालयों का सत्यापन नहीं होगे तो उन्हें कॉलेजों में विद्यार्थियों को प्रवेश देने के लिए काउसलिंग में शामिल नहीं किया जाएगा। बताया गया है कि मई के प्रथम सप्ताह में 12वीं का रिजल्ट आ जाएगा। इसी के चलते सभी विश्वविद्यालयों को कालेजों का ऑनलाइन सत्यापन करने का आदेश दिया गया है। कॉलेजों को 30 अप्रैल तक सत्यापन कराना होगा।
प्रदेश में संचालित सभी 740 निजी कॉलेजों का ऑनलाइन सत्यापन होगा। इस दौरान यह देखा जाएगा क कॉलेजों ने किसी प्रकार का फर्जीवाड़ा तो नहीं किया है। उन्होने संबद्धता संबंधी दस्तावेज सबमिट किए हैं या नहीं। विभाग से सत्र 2022-23 में प्रवेश लेने के लिए मान्यता हासिल की या नहीं। सत्यापन में कोई कमी होने पर संबद्धता और मान्यता निरस्त की जाएगी।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन
बताया गया है कि विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन, वेरीफिकेशन और फीस जमा करने के लिए परेशान नहीं होना होगा। विद्यार्थी ऑनलाइन कॉलेज का चयन करने के साथ ही ऑनलाइन सत्यापन और फीस भी जमा कर सकेंगे। टीसी भी ऑनलाइन जमा कराई जाएगी। विवि, निजी कॉलेजों का सत्यापन कर विभाग को 15 मई तक सूचित करेंगे। इसके बाद विभाग कॉलेजों को आनलाइन प्रवेश देने पोर्टल पर जोड़ने की कार्रवाई करेगा और एडमीशन की तारीख जारी होगी।
इनका कहना है
आयुक्त उच्च शिक्षा दीपक सिंह ने बताया कि एमपी बोर्ड और सीबीएसई के 12वीं के रिजल्ट को देखते हुए कॉलेजों में एडमीशन का शेड्यूल जारी होगा। फिलहाल कॉलेजों की सत्यापन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।