मध्य प्रदेश में 16647 करोड़ रूपये की लागत से बनाई जा रही 6 हजार किमी सड़क और 260 पुल
मध्य प्रदेश में विदेशी संस्थाओं के सहयोग से साढ़े 6 हजार कि.मी. सड़क और 260 पुल बनाये जा रहे है।
मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सभी बड़े-छोटे शहरो के डेवलपमेंट के कार्य तेजी से जारी हैं। इसी बीच लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव (Public Works Minister Gopal Bhargava) ने मीडिया से बात करते हुआ कहा कि मध्य प्रदेश में आंतरिक सड़कों और पुलों के निर्माण का कार्य तेजी से जारी है। इसके लिए राज्य शासन द्वारा विदेशी संस्थाओं से आर्थिक सहयोग भी लिया जा रहा है। उन्होंने बताया की मध्य प्रदेश में 6500 किलोमीटर से अधिक सड़कों तथा 260 नवीन पुलों का निर्माण 16 हजार 647 करोड़ रुपए की लागत से किए जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह सभी कार्य अक्टूबर 2023 तक पूरे कर लिए जाएंगे।
मंत्री भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के सपने को साकार रूप प्रदान करने के लिए बेहतर सड़कों के निर्माण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार की सहमति से लोक निर्माण विभाग द्वारा नेशनल डेवलपमेंट बैंक (National Development Bank) तथा एशियन डेवलपमेंट बैंक (Asian Development Bank) के माध्यम से आर्थिक सहायता प्राप्त की गई है। इस राशि से सड़कों और पुलों के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। यह सभी काम अपने निर्धारित समय-सीमा में उत्तम गुणवत्ता के साथ पूर्ण कर लिए जाएंगे।
बनाई जा रही है साढ़े 6 हजार KM सड़क
लोक निर्माण विभाग द्वारा नेशनल डेवलपमेंट बैंक के आर्थिक सहयोग से 3250 करोड़ रुपए की लागत से 1905 किलोमीटर लंबी सड़कों तथा 1625 करोड़ रुपए की लागत से 260 छोटे-बड़े का निर्माण कराया जा रहा है। इसी प्रकार एम.पी. रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPRDC) द्वारा एशियन डेवलपमेंट बैंक और नेशनल डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से 11 हजार 772 करोड़ रुपए की लागत से 4655 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इनमें से 1470 किलोमीटर सड़कें जून 2022 तक, 1634 किलोमीटर सड़कें नवंबर 2024 तथा 1551 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कार्य मार्च 2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।