MP में आज कोरोना के 57 नए मामले: जबलपुर में बुजुर्ग की मौत, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी संक्रमित
मध्यप्रदेश में आज मंगलवार को कोरोना के 57 नए मरीज मिले हैं. जबलपुर में एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हुई है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया संक्रमित हुए हैं.;
मध्यप्रदेश में आज मंगलवार 18 अप्रैल को कोरोनावायरस (COVID-19) के 57 नए मामले सामने आए हैं। सबसे अधिक संक्रमित इंदौर और भोपाल में मिले हैं। जबलपुर में एक 73 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना संक्रामण के दौरान मौत हो गई है। वहीं बेटे महाआर्यमन के बाद उनके केन्द्रीय मंत्री पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी संक्रमित हुए हैं।
मध्यप्रदेश में 57 नए कोरोना संक्रमित मिलें
एमपी में मंगलवार को 57 नए कोरोना संक्रामण के मामले सामने आए हैं। सबसे अधिक 17 संक्रमित इंदौर में मिले हैं, जबकि भोपाल में 13 संक्रमित मिले हैं। ग्वालियर में 10, राजगढ़ और जबलपुर में 6-6, सीहोर में 5 नए संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई है। राज्य में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 322 हो गई है।
जबलपुर में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत
संस्कारधानी जबलपुर में कोरोना संक्रमित 73 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है। हालांकि मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। बुजुर्ग कई दिनों से बीमार चल रहें थे, जिसके बाद उन्हे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी। मंगलवार को जबलपुर में कोरोना के 6 नए मामलों की पुष्टि हुई है। अब यहाँ एक्टिव मरीज बढ़कर 41 हो गए हैं। सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी संक्रमित हुए
13 अप्रैल को जीडीसीए के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया कोरोना संक्रमित पाए गए थे, वे होम आइसोलेशन में हैं। इसके ठीक चार दिन बाद उनके केन्द्रीय मंत्री पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी संक्रमित पाए गए हैं। सिंधिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। सिंधिया 15 एवं 16 को ग्वालियर प्रवास पर थे और भिंड दौरे पर भी थे।
इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई राज्य के कई मंत्रियों, अधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के संपर्क में थे।