MP: UDID कार्ड दिखाने पर दिव्यांगजनों को बस किराये में 50 % की छूट
मध्य प्रदेश में UDID कार्ड दिखाने पर दिव्यांगजनों को बस किराये में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
परिवहन आयुक्त मध्य प्रदेश (Transport Commissioner Madhya Pradesh) द्वारा समस्त प्रक्रम बस सेवाओं में विभिन्न प्रकार के दिव्यांग व्यक्तियों को प्रभारित किराये में 50 प्रतिशत छूट देने के आदेश समस्त क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय एवं जिला परिवहन अधिकारियों को दिये गये हैं। दिव्यांगजनों को यह छूट सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किये गये दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर दी जा रही थी। अब शासन के निर्देशानुसार केवल यूडीआईडी कार्ड दिखाने पर यह सुविधा दी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा यूनिक आईडी फॉर पर्सन्स विथ डिसएबिलिटी (UDID) प्रोजेक्ट चलाया रहा है। जिसके तहत यूनिक डिसएबिलिटी कार्ड प्रदान किया जा रहा है। जिसके माध्यम से दिव्यांगजन केन्द्र एवं राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।