एमपी के उज्जैन में नहर में डूबीं 4 बच्चियाँ

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में 4 बच्चियों की नहर में डूबने से मौत हो गई।

Update: 2022-04-20 12:35 GMT

Ujjain MP News: बुधवार की सुबह 4 बच्चियों की नहर में जल समाधि हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद सभी बच्चियों की डेड बॉडी को पानी से बहान निकाल लिया है। घटना मांधाता थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ओंकारेश्वर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई।

साध्वी ऋतम्भरा आश्रम की थी लड़कियाँ 

खबरों के तहत नहर में जिन बच्चियों की जल समाधि बन गई है वे साध्वी ऋतम्भरा के आश्रम की रहने वाली थी। सभी लड़किया कक्षा 5वीं की पढ़ाई कर रही थी। वे सभी एक साथ नहर में पहुची थी और गहरे पानी में डूब जाने के कारण उनकी मौत हो गई।

नहाने गई थी बच्चियां

पुलिस की प्राथमिक जांच में बताया गया है कि सभी चारों लड़कियाँ ओंकारेश्वर रोड स्थित कोठी गांव के नहर में 4 बच्चियां नहाने गई थी। बताया जा रहा है कि उनका पैर फिसल जाने के कारण पानी में जा गिरी और डूब गई। जब तक उन्हे पानी से बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बहरहाल बच्चियों के मौत मामले में मांधाता थाना की पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी है और जांच के बाद घटना सामने आएगी।

Tags:    

Similar News