4 फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी लगे पुलिस के हाथ, कर रही जांच : SATNA NEWS
4 फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी लगे पुलिस के हाथ, कर रही जांच : SATNA NEWS सतना (SATNA NEWS) । सूचना पर सिविल लाइन थाना सतना की;
4 फर्जी इन्कम टैक्स अधिकारी लगे पुलिस के हाथ, कर रही जांच : SATNA NEWS
सतना (SATNA NEWS) । सूचना पर सिविल लाइन थाना सतना की पुलिस ने एक होटल में मंगलवार को दंबिश देकर 4 फर्जी इनकम टैक्स अधिकारियो को पकड़ कर थाना ले गई। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
सिवनी से पहुचे थें सतना
बताया जा रहा है कि पकड़े गए सभी चारों आरोपित मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के रहने वाले है। वे सतना में लोगो को ठगी का शिकार बनाने के लिए होटल में कार्य योजना बना रहे थें। उनकी गतिविधियां संदिग्ध होने के कारण लोगो ने पुलिस को सूचना दे दी। जिस पर पुलिस कार्रवाई की है।
थाना प्रभारी एसएन उपाध्याय ने बताया कि प्रथम जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच के बाद ही स्थित हो पाएगी।
विवाह की खुशियां मातम में बदली, छोटे भाई की ऐसे हो गई मौत : REWA NEWS