एमपी: प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति को 35 प्रतिशत कॉलेजो ने नहीं भेजा प्रस्ताव, फिर बढ़ाई गई तिथि
MP College News: प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति को प्रदेश के करीब 1266 कॉलेजों की फीस निर्धारित करना है।;
MP College News: प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति को प्रदेश के करीब 1266 कॉलेजों की फीस निर्धारित करना है। आगामी तीन सत्र 2022-23, 2023-24 और 2024-25 के फीस तय किया जाना है। एआईसीटीई से मान्यता नहीं होने से 35 फीसदी कॉलेज फीस निर्धारित कराने के लिए प्रस्ताव नहीं भेजा है। इसी को देखते हुए समिति ने आवेदन की तारीख 15 मई तक बढ़ा दी है। पहे प्रस्ताव भेजने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल थी। लेकिन निर्धारित तिथि तक 35 फीसदी कॉलेज फीस निर्धारित कराने के लिए प्रस्ताव कमेटी को नहीं भेज सके थे। संबंधित कॉलेजों ने कमेटी से कुछ समय मांगा था। कॉलेजों की समस्या और एआईसीटीई से मान्यता एवं निरंतरता के अभाव को देखते हुए फीस कमेटी ने आवेदन की तारीख बढ़ा दी है।
ऑफलइन ही सुना जाएगा पक्ष- पूर्व में कमेटी कॉलेजों से प्रस्ताव लेकर उनकी प्रत्यक्ष उपस्थिति में सुनवाई कर फीस निर्धारित करती थी। पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण ऑनलाइन सुनवाई कराई जा रही है। अब कारोना संक्रमण नियंत्रण में है। इसलिए फीस कमेटी ने ऑफलाइन सुनवाई करने का निर्णय लिया है। ऑफलाइन सुनवाई के दौरान कॉलेजों का पक्ष सुनने के बाद कमेटी उनकी फीस निर्धारित करेगी। फीस कमेटी बिना बैलेंस सीट के फीस निर्धारित नहीं करेगी।
वर्जन
एआईसीटीई से मान्यता नहीं मिलने के प्रस्ताव के कारण कई कॉलेज संचालक प्रस्ताव नहीं भेज पाए है। उनकी मांग को देखते हुए प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई तक बढ़ाई गई है।
देव आनंद हिंडोलिया, ओएसडी फीस कमेटी