रीवा-सीधी के 3 मजदूरों की गुजरात में मौत, मिट्टी धसने से हुआ हादसा

Gujarat Kutch News: गुजरात के कच्छ में मिट्टी धसने से सीधी के 3 मजदूरों की मौत

Update: 2022-12-26 11:56 GMT

सांकेतिक तस्वीर 

सीधी। रोजी-रोटी कमाने गए रीवा और सीधी के 3 मजदूरों की गुजरात में हादसे के दौरान मौत हो गई है। घटना गुजरात राज्य के कच्छ के खावड़ा की बताई जा रही है। हादसे में जिनकी मौत हुई है उनमें दो मृतक सीधी जिले के सिहावल क्षेत्र के रहने वाले है जबकि एक मृतक रीवा जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के पिपराही का रहने वाला था।

मिट्टी धसकने से हुआ हादसा

हादसे के सबंध में जानकारी आ रही है कि तीनो मजदूर जेसीबी से मिट्रटी की खुदाई कर रहे थें, मिट्रटी अचानक धसकने जाने से वे सभी उसमें दब गए। मृतको की पहचान ज्ञानेंद्र प्रसाद कोल निवासी ग्राम बल्हया व अशोक कुमार पटेल निवासी ग्राम देवगांव तहसील सिहावल जिला सीधी एवं एक मृतक जयसिंह पिपराही थाना हनुमना रीवा के रूप में की गई है। बताया जाता है कि सिहावल विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग ग्रामों से मजदूरी करने के लिए मजदूर गए थें और मिट्टी में दबने के कारण उनकी मौत हुई है।

पूर्व मंत्री ने दी जानकारी

गुजरात में हादसे के दौरान मजदूरों की हुई मौत को लेकर सिहावल विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ट्रवीट करके शोक संवेदना जताते हुए दी है। वही सरकार से मजदूर परिवार के लिए मुआवजे की मांग भी उठाई है।

Tags:    

Similar News