एमपी में 5 जून से ऑनलाइन मिलेंगे 10वीं-12वीं पूरक के प्रवेश पत्र

MP Board Purak Pariksha 2022: एमपी बोर्ड द्वारा संचालित 10वीं 12वीं की पूरक परीक्षा की तिथि मंडल द्वारा घोषित कर दी गई है।

Update: 2022-05-05 12:41 GMT

MP Supplementary Exam 2022, MP Board Purak Pariksha 2022: एमपी बोर्ड द्वारा संचालित 10वीं 12वीं की पूरक परीक्षा की तिथि मंडल द्वारा घोषित कर दी गई है। परीक्षार्थी परीक्षा के लिए 5 जून से ऑनलाइन प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे। हायर सेकेंडरी परीक्षा में केवल एक विषय तथा हाईस्कूल परीक्षा में दो विषयों में फेल छात्रों को ही पूरक परीक्षा की पात्रता रहेगी। गौरतलब है कि 12वीं के सभी विषयां की पूरक परीक्षाएं 20 जून और 10वीं पूरक परीक्षा 21 से 30 जून तक होगी।

हायर सेकेण्ड्री व्यवसायिक द्वितीय अवसर पूरक परीक्षा 21 से 27 जून तक आयोजित होगी। हायर सेकेण्ड्री अथवा हाईस्कूल पूरक परीक्षा एवं 12वीं व्यवसायिक पाठ्यक्रम द्वितीय अवसर पूरक परीक्षा के आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क जमा कर एमपी बोर्ड एमपी ऑनलाइन के कियोस्क के माध्यम से परीक्षा शुरू दिनांक के एक दिन पहले तक भरे जा सकेंगे।

प्रवेश पर नहीं पडे़गा असर

बताया गया है कि 12वीं में जो छात्र पूरक आए हैं वे अस्थायी तौर पर कॉलेजों में एडमीशन ले सकेंगे। पूरक परीक्षा में शामिल होने और उसके बाद पास का रिजल्ट संबंधित महाविद्यालय में जमा कर विद्यार्थी स्थायी तौर पर कॉलेज में प्रवेश ले सकेंगे।

Tags:    

Similar News