बंद होने वाली है मध्यप्रदेश के 10 हजार सरकारी स्कूल, पढ़िए पूरी खबर

बंद होने वाली है मध्यप्रदेश के 10 हजार सरकारी स्कूल, पढ़िए पूरी खबर भोपाल: मध्यप्रदेश भर में ऐसे स्कूलों को चिन्हित किया जा रहा है जिनमें;

Update: 2021-02-16 06:28 GMT

बंद होने वाली है मध्यप्रदेश के 10 हजार सरकारी स्कूल, पढ़िए पूरी खबर

भोपाल: मध्यप्रदेश भर में ऐसे स्कूलों को चिन्हित किया जा रहा है जिनमें छात्रों की संख्या 20 से कम है. 20 से कम संख्या वाले करीब 10 से 12 हज़ार स्कूल बंद (School Closed) होने की कगार पर है. 
प्रदेश भर में जीरो और 20 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की जानकारी राज्य शिक्षा केंद्र जुटा रहा है..राज्य शिक्षा केंद्र ने प्रदेश भर के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की जानकारी मांगी है. भोपाल जिले में 70 स्कूल चिन्हित हुए है, जहां पर छात्रों की संख्या 20 से कम है. 10 से 12 हज़ार स्कूलों पर अब बंद होने का खतरा मंडरा रहा है.

मध्यप्रदेश के नाराज़ विधायकों को CM SHIVRAJ का बड़ा तोहफा, इस अध्यादेश को दी मंजूरी

प्रदेश भर में 11 जिले ऐसे है जहां पर स्कूलों में मात्र एक ही छात्र है.  इनमें भिंड-16, श्योपुर- 10, देवास-18, शिवपुरी-16, उज्जैन 19, धार-21, खरगोन- 27, सागर-48, दमोह-27, पन्ना-27, इंदौर-10 स्कूल है. तो वहीं 14 जिलों में 20 से कम छात्र संख्या वाले स्कूल चिन्हित किए गए हैं. इनमें देवास 300, भिंड-358, बड़वानी-326, राजगढ़-429, विदिशा-368, खरगोन-365 ,नरसिंहपुर-341, छिंदवाड़ा-518, सिवनी-550 , मंडला- 513, बालाघाट- 360 ,रीवा- 493 , सतना-606, भोपाल के 70 स्कूल हैं.
प्रदेश भर में इतनी बड़ी संख्या में स्कूलों के बंद होने के मामले के तूल पकड़ने पर स्कूल शिक्षा मंत्री ने सफाई दी है. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि हर साल समीक्षा के तहत ही इस तरह की जानकारी मांगी गई है. कम संख्या वाले स्कूलों को बंद करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है और न ही इस तरह का कोई आदेश निकाला गया है. कम संख्या वाले स्कूलों को दूसरे स्कूल में मर्ज किया जाएगा. 

कोरोनाकाल के बीच मध्यप्रदेश के लाखों अधिकारी-कर्मचारियों को सीएम शिवराज का बड़ा तोहफा, यहाँ पढ़ें…

रीवा : स्वतंत्रता दिवस पर नहीं होंगे सार्वजनिक समारोह, शासन ने तय की यह गाइड लाइन, दुकानों पर कम दिखे तिरंगा झंडा

मृतक विवेक के शव लापता मामले और शिक्षक संजीव शुक्ल के आत्महत्या मामले को लेकर रीवा कांग्रेस का हल्ला बोल

 

Similar News