बैकुण्ठपुर थाना के मझियार ग्राम से 1 लाख की शराब जप्त, एन्टी नशा अभियान के तहत हुई कार्रवाई - Rewa News
जिले के बैकुन्ठपुर थाना की पुलिस ने ग्राम मझियार के बैरिहा टोला में दंबिश देकर एक लाख रूपये कीमत की शराब जब्त किया है।;
बैकुण्ठपुर थाना के मझियार ग्राम से 1 लाख की शराब जप्त, एन्टी नशा अभियान के तहत हुई कार्रवाई - Rewa News
रीवा। जिले के बैकुन्ठपुर थाना की पुलिस ने ग्राम मझियार के बैरिहा टोला में दंबिश देकर एक लाख रूपये कीमत की शराब जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक शराब तस्कर पुलिस के पहुचते ही भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस पकड़ी गई शराब मामले में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।
देशी-विदेशी शराब जब्त
मझियार गांव में पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 13 पेटी अंग्रेजी एवं 9 पेटी देशी शराब जब्त किया हैं बताया जा रहा है कि गांव के सत्यम सिंह के घर अवैध शराब का भंडारन होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिस पर पुलिस ने उनके घर में दंबिश दी और शराब जब्त किया।
एन्टी नशा अभियान के तहत कार्रवाई
प्रदेश सरकार द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाने को निर्देश दिया गया है। उसी के तहत पुलिस कप्तान राकेश सिंह जिले भर में एन्टी नशा अभियान के तहत कार्रवाई की मुहिम चला रहे है। बैकुंठपुर पुलिस ने अभियान के तहत अवैध शराब कारोबार पर कार्रवाई की है।