मऊगंज जिले में बगैर परमिट दौड़ रहीं 11 ऑटो व 1 स्कूल बस को परिवहन विभाग ने किया जब्त

Mauganj News: एमपी के मऊगंज जिले में कलेक्टर के आदेश पर परिवहन विभाग ने वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई वाहनों के कागजात दुरुस्त नहीं पाए गए।

Update: 2023-09-28 07:37 GMT

एमपी के मऊगंज जिले में कलेक्टर के आदेश पर परिवहन विभाग ने वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई वाहनों के कागजात दुरुस्त नहीं पाए गए। इसके साथ ही वाहन बगैर परमिट के दौड़ते पाए गए, जिन पर परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हुए उन्हें थाने में खड़ा कराया है। परिवहन विभाग की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कम्प की स्थिति निर्मित रही।

नहीं मिले दस्तावेज

परिवहन विभाग द्वारा कलेक्टर मऊगंज के आदेशानुसार मऊगंज जिले में जाकर स्कूल बसं और यात्री ऑटो की सघन जांच की गई। जिसमे 11 आटो बिना परमिट के चलते पाये गए। इन सभी ऑटो में बिना परमिट ही सवारियों का परिवहन किया जा रहा था । जिसमें आसपास के कस्बों और गांवों से सवारियां लाने और ले जाने का कार्य कर रही थीं। सभी वाहनो को परिवहन सुरक्षा स्क्वाड रीवा द्वारा जब्त कर थाना मऊगंज में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। इसके अलावा परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा स्कूल बसों की भी चेकिंग की गई जिसमें जिसमें तीन बसों पर चालानी कार्यवाही करते हुए एक स्कूल बस को बिना दस्तावेज के जब्त किया गया, जब्त बस के कोई दस्तावेज नहीं पाये गये।

13 वाहनों पर हुई चालानी कार्रवाई

बगैर परमिट व नियमों को धता बताते सड़क पर दौड़ रहे वाहनों की जांच परिवहन विभाग द्वारा की गई। जांच के दौरान ही आगामी विधानसभा निर्वाचन के चलते वाहनों पर हूटर, पदनाम पट्टी, वाहनों में बाड़ी परिवर्तन आदि की भी जांच परिवहन चेकपोस्ट हनुमना, परिवहन चेकपोस्ट चाकघाट सोहागी में भी की गई। परिवहन विभाग ने जांच के दौरान 13 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की। परिवहन विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया। परिवहन विभाग की मानें तो आगामी दिनों में भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। यदि वाहन बगैर परमिट व दस्तावेज के दौड़ते पाए गए तो उन पर चालानी कार्रवाई के साथ ही जब्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News