युवा नेता विवेक गौतम के नेतृत्व में हजारों भाजपा कार्यकर्ता अयोध्या के लिए रवाना

देव तालाब विधानसभा क्षेत्र से युवा नेता विवेक गौतम के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता रामलला जी के दर्शन करने के लिए बसों तथा कारों से अयोध्या के लिए रवाना हुए.;

Update: 2023-09-03 18:10 GMT

युवा नेता विवेक गौतम के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या रवाना हुए.

रीवा/ मऊगंज। देव तालाब विधानसभा क्षेत्र से युवा नेता विवेक गौतम के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता रामलला जी के दर्शन करने के लिए बसों तथा कारों से अयोध्या के लिए रवाना हुए। यात्रा को भगवा ध्वज दिखाते हुए रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने विवेक की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा नेता विवेक गौतम द्वारा यह ऐतिहासिक कार्य किया जा रहा है, इससे लोगों को रामलला का दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त होगा।

यात्रा को रवाना करते हुए त्योथर विधायक श्याम लाल द्विवेदी ने श्रद्धालुओं को शुभकामना दी तथा विवेक की सराहना की, यात्रा को लेकर देवतालाब के श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिख रहा है। इसे देखकर युवा नेता विवेक गौतम ने कहा कि आज मेरा मन आनंदित है तथा निकट भविष्य में इस प्रकार के आयोजन करता रहूंगा। यात्रा में बुजुर्गों के साथ युवा तरुणाई बड़ी संख्या में अयोध्या के लिए रवाना हुए।

विवेक ने कहा कि हम सब का यह सौभाग्य है कि हमें भगवान राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या में रामलला जी के दर्शन प्राप्त होंगे तथा हनुमानगढ़ी में हनुमान जी महाराज का आशीर्वाद मिलेगा। इसके साथ-साथ हम सभी को भव्य दिव्य अलौकिक श्री राम मंदिर को देखने का अवसर मिलेगा।

Tags:    

Similar News