मऊगंज जिला बनने के बाद एसपी की पहली क्राइम मीटिंग, लंबित अपराधों के निराकरण करने अधीनस्थों को दिये निर्देश

Mauganj News: एमपी के मऊगंज जिले के अस्तित्व में आने के बाद पहली बार पुलिस की क्राइम मीटिंग आयोजित हुई। मऊगंज में आयोजित मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं अनुविभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।;

Update: 2023-08-23 06:20 GMT

एमपी के मऊगंज जिले के अस्तित्व में आने के बाद पहली बार पुलिस की क्राइम मीटिंग आयोजित हुई। मऊगंज में आयोजित मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं अनुविभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में लंबित अपराधों के निराकरण का निर्देश अधीनस्थों को दिया गया। इसके साथ ही क्राइम कंट्रोल करने को आदेशित किया गया। बैठक में एएसपी विवेक लाल भी मौजूद थे।

एसपी ने दिए आवश्यक निर्देश

उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त को मऊगंज नवीन जिला बन कर अस्तित्व में आ गया है। यहां पर कलेक्टर व एसपी की पदस्थापना हो गई है। अब एसपी वीरेन्द्र जैन जिले की कानून व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे हुये हैं। यही वजह है कि मंगलवार को उन्होंने क्राइम मीटिंग बुलाई। मीटिंग में जिले भर के थाना प्रभारी व एसडीओपी शामिल हुये। इस दौरान लंबित अपराधों के निराकरण, आगामी विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

अवैध कारोबार पर कसें शिकंजा

मऊगंज जिले के पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने क्राइम मीटिंग के दौरान आदेश दिया कि फरार वारंटियों की ज्यादा से ज्यादा संख्या में धर पकड़ करें। वहीं क्षेत्र में होने वाले अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने को कहा है। एसपी ने कड़े लहजे में कहा है कि यदि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की शिकायत मिली और उसमें पुलिस की संलिप्तता पाई गई तो संबंधित थाना प्रभारी की जिम्मेदारी होगी। कार्रवाई भी उन्हीं को झेलनी पड़ेगी। इसके साथ ही एसपी ने बैठक में लंबित अपराधों के निराकरण का निर्देश अधीनस्थों को दिये।

Tags:    

Similar News