मऊगंज के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल की किताब में भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणियां, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप
मऊगंज के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल पर अंबेडकर व पेरियर की दृष्टि में राम शीर्षक से किताब लिखने और उसमें भगवान राम के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के आरोप हैं.;
रीवा/ मऊगंज के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) सोशल मीडिया पर वायरल हैं. उन पर अंबेडकर व पेरियर की दृष्टि में राम शीर्षक से किताब लिखने और उसमें भगवान राम के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के आरोप हैं. सुर्खियों में छाई इस विवादित पुस्तक में श्रीराम पर चारित्रिक लांछन लगाने के साथ-साथ कौशल्या, कैकेयी और सनातन धर्म पर भी आपत्तिजनक आक्षेप लगाए गए हैं. हाल ही में तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर अमर्यादित टिप्पणियों के बीच यहां इस मसले पर विंध्य में सियासी शोर शराबा है.
तब लिखी जब बसपा में थे
सपा नेता यश भारतीय के मुताबिक प्रदीप पटेल ने यह किताब बसपा में रहते हुए लिखी थी. पुस्तक चेतना मंच से रीवा से प्रकाशित और लक्ष्मीनगर दिल्ली से मुद्रित है. किताब के एक पते पर प्रदीप पटेल का फोटो और उनका नाम भी छप हुआ है. श्री भारतीय के मुताबिक धार्मिक आस्था जैसे संवेदनशील मामले में ऐसा आपत्तिजनक कृत्य दोहरे चरित्र का परिचायक है.
राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन
इसी मामले में हाल ही में महिलाओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल के नाम रीवा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आपत्तिजनक साहित्य के माध्यम से धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगाए थे. ज्ञापन में मऊगंज विधायक के विरुद्ध जांच कराते हुए दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है.
इनका कहना है
हमने कभी ऐसी कोई किताब नहीं लिखी है, न ही ऐसी किताब पढ़ी है. हमारे खिलाफ विरोधी लगातार षडयंत्र कर रहे हैं. ये आरोप भी इसी साजिश का हिस्स हैं. छवि धूमिल करने का प्रयास है. मामले की जांच कराकर कानूनी कार्यवाही की जाएगी. - प्रदीप पटेल, विधायक मऊगंज