मऊगंज कलेक्टर का ताबड़तोड़ एक्शन, 10 से ज्यादा लापरवाह चिकित्सको को कारण बताओ नोटिस जारी
कलेक्टर जिला मऊगंज द्वारा सिविल अस्पताल मऊगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आपके पास बी.पी. उपकरण, थर्मामीटर, टंग डिप्रेसर,पल्स ऑक्सीमीटर / बुखार जाँच के उपकरण आपके पास नहीं पाये गये।;
Mauganj News: कलेक्टर जिला मऊगंज द्वारा सिविल अस्पताल मऊगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आपके पास बी.पी. उपकरण, थर्मामीटर, टंग डिप्रेसर,पल्स ऑक्सीमीटर / बुखार जाँच के उपकरण आपके पास नहीं पाये गये। जिससे स्पष्ट होता है कि आप कर्तव्य के प्रति लापरवाह है। आपके द्वारा अपने पदीय दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन न कर आपका उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियन 1905 के नियम 3 उप नियम एफ के खण्ड (i) (ii) (iii) के अनुरूप न होकर कर्तब्य के प्रति लापरवाही की श्रेणी में आता है तथा आप उक्त कृत्य कर अनुशासनात्मक कार्यवाही के भागी बन गये है।
अतः आप यह कारण बताओ नोटिस पत्र प्राप्ति के 03 दिवस के अंदर अपना प्रतिवाद उत्तर प्रस्तुत करे क्यो न आपके विरूद्ध म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण, अपील) नियम 1966 के नियम 10 अन्तर्गत लघुशस्ति अधिरोपित की जाये? निर्धारित समयावधि के भीतर आपका उत्तर प्राप्त न होने पर यह मानकर कि आपको कुछ नहीं कहना है. नियमानुसार एकपछीय कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।
इन अधिकारियो को मिला नोटिस
1. डॉ० आर बी, चौधरी,
मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल मऊगंज जिला मऊगंज ।
2. डॉ. मो वसीम मंसूरी, शिशु रोग विषेशज्ञ सिविल अस्पताल मऊगंज जिला मऊगंज ।
3. पंकज पाण्डेय चिकित्सा विशेषज्ञ सिविल अस्पताल मऊगंज जिला मऊगंज ।
4. डॉ. प्रद्युम्न शुक्ला, पी.जी.एम.ओ. सिविल अस्पताल मऊगंज जिला मऊगंज ।
5. डॉ. कार्तिकेय पाण्डेय, पी.जी.एम.ओ. सिविल अस्पताल मऊगंज जिला मऊगंज ।
6. डॉ.रवी प्रताप सिंह, दंत चिकित्सक सिविल अस्पताल मऊगंज जिला मऊगंज ।
7.एस.डी.कोल चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल मऊगंज जिला मऊगंज ।
B. डॉ. रेखा सिंघल, संविदा पी.जी.एम.ओ. सिविल अस्पताल मऊगंज जिला मऊगंज ।
9. डॉ.रवी प्रताप सिंह.
दंत चिकित्सक सिविल अस्पताल मऊगंज जिला मऊगंज ।
10. डॉ. कुमुद पाठक,