मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव का एक्शन, अधिकारियो को दिए निर्देश
कलेक्टर ने कहा कि देखा जा रहा है कि अभी भी ज्यादातर विभागों का सीएम हेल्पलाइन कई महीनों से निराकरण नहीं किया गया।;
मऊगंज। कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने सभी विभागों की टीएल बैठक लेकर सभी विभागों द्वारा कराए जा रहे निर्माण कायों में प्रगति लाने एवं सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को तत्परता के साथ निराकरण सहित अन्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को योजना अनुसार सुचारू रूप से जनता तक के निर्देश दिए। बैठक केोदरान कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को तत्परता से निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि देखा जा रहा है कि अभी भी ज्यादातर विभागों का सीएम हेल्पलाइन कई महीनों से निराकरण नहीं किया गया। वहीं 50 दिवसीय सीएम हेल्पलाइन की ज्यादातर शिकायतों का निराकरण नहीं हुआ है। कुछ ऐसे विभाग हैं जहां अभी भी सीएम हेल्पलाइन पर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। विभागों द्वारा अधूरी जानकारी प्रस्तुत की जा रही है।
कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए प्रकरणों में तेजी लाकर सुधार के निर्देश दिए। सभी कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। राजस्व महा अभियान तेज गति से कार्य करने एवं लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने बैठक के दौरान कहा कि बिजली पानी के कारण लोगों को किसी भी प्रकार से समस्या का सामना करना पड़े सभी कर्मचारी योजनाबद्ध तरीके से सजगता के साथ कार्य करें।