कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने किया मऊगंज जिले में गेंहू पंजीयन केन्द्र निर्धारित, फटाफट जाने Latest Update

रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन के लिए मऊगंज जिले में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव द्वारा गेंहू पंजीयन केन्द्रों का निर्धारण कर दिया गया है।

Update: 2024-02-11 12:40 GMT

रीवा: रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन के लिए मऊगंज जिले में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव द्वारा गेंहू पंजीयन केन्द्रों का निर्धारण कर दिया गया है। किसानों का पंजीयन 5 फरवरी से एक मार्च तक निर्धारित केन्द्रों में किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊगंज तहसील में सेवा सहकारी संस्था पन्नी, विपणन सहकारी समिति मऊगंज, सेवा सहकारी समिति पहाड़ी नृपतसिंह, सेवा सहकारी समिति पाड़र, नईगढ़ी तहसील में सेवा सहकारी संस्था नईगढ़ी क्रमांक एक एवं दो, सेवा सहकारी समिति बन्नई, सेवा सहकारी समिति भीर, सेवा सहकारी समिति खर्रा, गंगा विपणन सहकारी समिति नईगढ़ी एवं हनुमना तहसील में सेवा सहकारी समिति बीरादेई, विपणन सहकारी समिति हनुमना, सेवा सहकारी समिति पांती, सेवा सहकारी समिति पहाड़ी क्रमांक एक एवं दो, सेवा सहकारी संस्था हनुमना, सेवा सहकारी समिति गौरी तथा सेवा सहकारी समिति बिछरहटा को पंजीयन केन्द्र बनाया गया है। 

Tags:    

Similar News