मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव का बड़ा एक्शन, BMO सहित 3 चिकित्सकों को दिया नोटिस

कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरबी चौधरी सहित तीन चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।;

Update: 2024-02-22 13:59 GMT

रीवा: कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरबी चौधरी सहित तीन चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मऊगंज द्वारा 22 फरवरी को प्रात: 10 बजे सिविल अस्पताल मऊगंज के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर डॉ. रेखा सिंघल, डॉ. कुमुद पाठक तथा डॉ. एमडब्ल्यू मंसूरी को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस में जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये हैं।

इसी क्रम में कलेक्टर ने बीएमओ डॉ. चौधरी को अस्पताल के प्रबंधक तथा अव्यवस्था के मद्देनजर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। निरीक्षण के दौरान बीएमओ अपने घर पर थे तथा अस्पताल में 10 बजे तक चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये। डॉ. चौधरी को तीन दिवस में कारण स्पष्ट करने के निर्देश दिये गये हैं।

Tags:    

Similar News