NCP प्रमुख शरद पवार से मिले गौतम अडानी! दोनों के बीच क्या बातें हुई?

Gautam Adani met Sharad Pawar: शरद पवार से गौतम अडानी की मीटिंग महाराष्ट्र में कांग्रेस के गठबंधन पर असर डाल सकती है;

Update: 2023-04-20 08:00 GMT

Gautam Adani met NCP chief Sharad Pawar: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी एनसीपी चीफ शरद पावर से मिले। Gautam Adani ने Sharad Pawar के मुंबई स्थित घर में जाकर उनसे मुलाकात की, दोनों के बीच यह मीटिंग करीब दो घंटे तक चली. 

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में NCP कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट ने मिलकर गठबंधन किया है. राहुल गांधी समेत कांग्रेस इस समय पीएम मोदी और गौतम अडानी पर हमला कर रही है. इस बीच शरद पावर ने कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे प्रोपेगंडा के खिलाफ जाकर कहा था कि- कि राजनीतिक फायदा उठाने के लिए मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी जैसे उद्योगपतियों पर हमला करना सही नहीं है। 

शरद पवार से मिले गौतम अडानी 

गौतम अडानी सुबह 10 बजे शरद पवार से मिलने के लिए उनके घर गए थे. जिसके बाद 12 बजे तक दोनों के बीच मीटिंग हुई. गौरतलब है कि इस मीटिंग के बाद कांग्रेस और NCP में खटास पैदा हो सकती है. क्योंकि शरद पवार अडानी का विरोध नहीं कर रहे और कांग्रेस हाथ धो कर अडानी के पीछे पड़ी है 

JPC जांच के खिलाफ हैं शरद पवार 

अडानी-हिंडेनबर्ग मामले में विपक्ष केंद्र सरकार से JPC जांच कराने की मांग पर अड़ा है. लेकिन NCP इस जांच की मांग के समर्थन में नहीं है. शरद पवार ने कहा था की अडानी मामले में जब सुप्रीम कोर्ट की टीम जांच कर रही है तो JPC का कोई मतलब नहीं है. क्योंकि JPC में 21 लोगों की टीम में 15 सदस्य तो रूलिंग पार्टी के होंगे, विपक्ष के 5-6 लोग होंगे जो सच्चाई सामने नहीं ला पाएंगे। उन्होंने ये भी कहा था कि हिंडेनबर्ग तो विदेशी मीडिया है हम उसपर क्यों भरोसा करें 



Tags:    

Similar News