महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण बस हादसा: 12 यात्रियों की मौत, 18 घायल; CM ने किया मुआवजे का ऐलान
महाराष्ट्र के गोंदिया में एक दर्दनाक बस हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गई और 18 से ज़्यादा घायल हो गए। कार्यवाहक CM ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।;
महाराष्ट्र के गोंदिया ज़िले में शुक्रवार दोपहर एक भयानक बस हादसा हुआ जिसमें 12 यात्रियों की मौत हो गई। यह हादसा भंडारा से गोंदिया आ रही महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल की शिवशाही बस के साथ हुआ। बस में सवार 18 से ज़्यादा यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस ड्राइवर एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस से नियंत्रण खो बैठा। बस सड़क किनारे की रेलिंग से टकराई और पलट गई। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
घटना की जानकारी मिलते ही महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।