UP STF का आदेश, तुरंत मोबाइल से हटाएं ये 52 China Apps

UP STF ने आदेश में 52 China के Apps को तुरंत हटाने के लिए कहा है. इसके लिए विभाग ने 52 China Apps की एक लिस्ट जारी की है. ;

Update: 2021-02-16 06:24 GMT

लखनऊ. धोखेबाज़ China के खिलाफ भारत में मोर्चा खोल दिया है. देश भर के लोग China के सामानों के विरोध पर उतर आएं हैं. इधर UP STF ने अपने कर्मचारियों के लिए एक आदेश जारी किया है. UP STF ने आदेश में 52 China के Apps को तुरंत हटाने के लिए कहा है. इसके लिए UP STF ने 52 China Apps की एक लिस्ट जारी की है. 

UP STF द्वारा जारी आदेश न सिर्फ कर्मचारियों बल्कि उनके परिवार जनों पर भी लागू होगा. आईजी ने कहा है कि इन ऐप्स को तुरंत अपने मोबाइल फोन से हटा लें.

चीन की सीमाओं में भारत ने सैनिकों की तैनाती बढ़ाई, सीमावर्ती रिहायशी इलाके खाली कराए गए

आईजी का आदेश

आईजी के आदेश में कहा गया है, ' एसटीएफ, यूपी के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को आदेशित किया जाता है कि वह अपने तथा अपने परिवारजनों के मोबाइल फोन से निम्म एनड्रॉयड एप्स तत्काल हटा लें. गृह मंत्रालय द्वारा इन ऐप्स को इस्तेमाल ना करने की सलाह दी गई है. यह सभी ऐप्स चाइनीज हैं तथा इनके द्वारा आपके मोबाइल से आपका व्यक्तिगत एवं अन्य डेटा चुराए जाने की संभावना है.'

चीन को बड़ा झटका, रेलवे ने रद किया 471 करोड़ का ठेका

ये ऐप्स हैं शामिल

  • टिकटॉक,
  • वॉल्ट-हाइड,
  • वीगो वीडियो,
  • बीगो लाइव,
  • वेबो,
  • वी चैट शेयर ईट,
  • यूसी न्यूज,
  • यूसी ब्राउजर,
  • ब्यूटी क्वींस,
  • जेंडर,
  • क्लब फैक्ट्री,
  • हेलो,
  • लाइक,
  • क्वाई,
  • रोमवे,
  • शीन,
  • न्यूज डॉग,
  • फोटो वंडर एपस ब्राउजर,
  • वीवा वीडियो फरफेक्ट क्रॉप्स,
  • वायरस क्लीनर,
  • एमआई कम्युनिटी,
  • डीयू रिकॉर्डर,
  • यू कैम मेकअप,
  • एमआईस्टोर,
  • 360 सिक्योरिटी,
  • डीयू बैटरी सेवर,
  • डीयू ब्राउजर,
  • डीयू क्लीनर,
  • डीयू प्रीवेसी,
  • क्लीन मास्टर चीता,
  • कैसे क्लियर डीयू एप,
  • बाइडू ट्रांसलेट,
  • वाईडू मैप,
  • वंडर कैमरा,
  • ईएस फाइल एक्सप्लोरर,
  • क्यूक्यू इंटरनेशनल,
  • क्यूक्यू सिक्योरिटी सेंटर,
  • क्यूक्यू प्लेयर,
  • क्यूक्यू म्यूजिक,
  • क्यूक्यू मेल,
  • क्यूक्यू न्यूज फीड,
  • वी साइनक सेल्फी सिटी,
  • क्लैश ऑफ किंग,
  • मेल मास्टर,
  • एमआई वीडियो कॉल,
  • पैरलल स्पेस
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:   FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News