कानपुर : 6 साल की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या, दोनों फेफड़े निकाल ले गया हत्यारा
कानपुर : 6 साल की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या, दोनों फेफड़े निकाल ले गया हत्यारा कानपुर : भदरस गाँव में दिवाली की शाम घर के बहार खेल रही;
कानपुर : भदरस गाँव में दिवाली की शाम घर के बहार खेल रही बच्ची अचानक गायब हो गई। घर के सभी लोग उस समय दिवाली की पूजा की तैयारी में व्यस्त थे।
जब बच्ची घर में नहीं दिखी तो सभी लोग उसे ढूढ़ने निकले। पूरी रात ढूढ़ने के बाद बच्ची नहीं मिली।
AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF
सोमवार सुबह जब ग्रामीण खेत निकले तो उन्हें एक बच्ची का शव खून लतपत मिली। शव पर कपडे नहीं थे। मौके पर काफी खून बिखरा था।
शरीर पर कपड़े नहीं थे। सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी पहुंच गए। पूरे गांव में कोहराम मच गया।
बच्ची के सीने के दोनों ओर जख्म थे। आशंका है कि उसके दोनों फेफड़े निकाल लिए गए हैं।
पैरों में महिलाओं, बेटियों द्वारा लगाया जाने वाला रंग लगा हुआ है।
शव के पास नमकीन के खाली पैकेट पड़े हुए हैं। इससे तांत्रिकों की करतूत की आशंका जताई जा रही है।
भदरस गांव के बाहर ही भद्र काली का प्राचीन मंदिर भी है। हालांकि बच्ची का शव गांव के बाहर मिला है।
मंदिर में पूजा जैसी कोई स्थिति नहीं देखी गई है। मंदिर घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर है।
पुलिस कारवाही चालू है।