कानपुर: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स को ले जाने वाली इंडिगो प्लेन का इंजन फेल हो गया
Kanpur Indigo plane Engine failed: कानपूर से उड़ान भरने वाली जिस इंडिगो प्लेन का इंजन फेल हुआ उसमे रोड सेफ्टी के लिए आयोजित लेजेंड्स सीरीज के प्लेयर्स बैठे थे
Kanpur Indigo plane Engine failed: कानपुर में बड़ा हादसा होते-होते टल गया, यात्रियों को लेकर जाने वाली इंडिगो प्लेन का इंजन ही एन वक़्त पर फेल हो गया. इसके बाद विमान में जितने लोग बैठे थे सभी को वापस एयरपोर्ट में उतार दिया गया और मुंबई से आने वाले विमान हवा में ही घूमते रहे क्योंकी रनवे में तो इंडिगो का खराब हुआ विमान पड़ा हुआ था.
इंग्लैंड और साऊथ अफ्रीका के लेजेंड्स प्लेयर्स बैठे थे
बता दें कि कानपुर एयरपोर्ट में जिस इंडिगो विमान का इंजन फेल हुआ है उसमे ना सिर्फ सामान्य हवाई यात्री बल्कि इंग्लैंड और साऊथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर्स बैठे हुए थे, जिन्हे अपने अगले मैच के लिए इंदौर जाना था. बता दें कि वर्ल्ड रोड सेफ्टी के लिए दुनिया की सभी क्रिकेट टीम के लेजेंड्री खिलाडियों के बीच लेजेंड्स सीरीज चल रही है. Legends Series में हिस्सा लेने के लिए आई इंग्लैंड और साऊथ अफ्रीका की टीम में पुराने धुरंधर खिलाडी शामिल है. जिनके साथ बड़ा हादसा हो सकता था
कानपुर में क्रिकेटर्स से भरी प्लेन का इंजन खराब
कानपुर एयरपोर्ट से इंदौर के लिए इंडिगो का विमान टेक ऑफ़ करने के लिए तैयार था, सभी यात्री प्लेन में बैठ चुके थे. गनीमत रही कि उड़ान भरने से पहले ही यह मालूम हो गया कि प्लेन का एक इंजन खराब हो गया है. अगर बीच उड़ान में इंजन में खराबी आती तो बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी. प्लेन में बैठे इंग्लैंड और साऊथ अफ्रीका के खिलाडी को अगले मैच के लिए इंदौर जाना था मगर फ्लाइट के डिसमिस होने के करीब 5 घंटे बाद भी दूसरा प्लेन नहीं भेजा गया.