Indore से आया था युवक, Jabalpur में Corona पॉजिटिव पाया गया

Indore से आया था युवक, Jabalpur में Corona पॉजिटिव पाया गयाJabalpur: जबलपुर में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही Indore का ही एक संक्रमित;

Update: 2021-02-16 06:20 GMT

Indore से आया था युवक, Jabalpur में Corona पॉजिटिव पाया गया

Jabalpur: जबलपुर में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही Indore का ही एक संक्रमित कैदी फरार हो गया था जिसके बाद से जैसे जबलपुर में हंगामा मच गया हो आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए पुलिस ने इनाम भी रख दिया था पूरी रात हर जिलों में अलर्ट जारी रहा इतनी मुश्किलों के बाद जबलपुर पुलिस को 24 घंटे के अंदर ही सफलता मिल गई भागा हुआ आरोपी नरसिंहपुर से पकड़ा गया इसके बाद जबलपुर पुलिस ने राहत की सांस ली 

Rajasthan के कोटा में फंसे Katni के 25 विद्यार्थी, ऐसे लाया जाएगा

वही दूसरी तरफ आईसीएमआर लैब से आज सोमवार 20 अप्रैल की सुबह मिली परीक्षण रिपोर्ट में धर्मेंद्र सिंह को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है । बिछिया मण्डला का रहने वाला धर्मेंद्र सिंह इंदौर से ट्रक से 18 अप्रैल को जबलपुर आया था । कटंगी बायपास चेक पोस्ट पर जाँच के दौरान उसका स्वास्थ परीक्षण किया गया  और वहीं से उसे सीधे विक्टोरिया हॉस्पिटल ले जाया गया था । धर्मेंद्र का सेम्पल 19 अप्रैल को लिया गया था । अंडर प्रोसेस में रखे चार सेम्पल में यह शामिल था ।

लॉकडाउन: MP के 26 जिले में शर्तो के साथ राहत, 12 जिलों में कोई छूट नहीं

Similar News