JABALPUR में CORONA से हुई ऐसी मौत की आपने कभी सोचा भी न होगा, पढ़िए

JABALPUR में CORONA से हुई ऐसी मौत की आपने कभी सोचा भी न होगा, पढ़िए JABALPUR : जबलपुर सहित मध्यप्रदेश के कई जिलों में;

Update: 2021-02-16 06:24 GMT

JABALPUR में CORONA से हुई ऐसी मौत की आपने कभी सोचा भी न होगा, पढ़िए

JABALPUR : जबलपुर सहित मध्यप्रदेश के कई जिलों में CORONA ने तबाही मचाई और कई की मृत्यु तक हो गई अभी ताजा मामला जबलपुर से आया जहा युवक अहमदाबाद से जबलपुर आया था उसके बाद से उसकी ताबित ख़राब हो गई थी. 

CORONA के कारण राजस्व में आई कमी की भरपाई के लिए CM SHIVRAJ ने बढ़ाया पेट्रोल-डीजल का दाम

मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर में मृतकों की संख्या अब 12 हो गई है. डॉक्टरों के अनुसार 35 वर्षीय युवक 10 जून को अस्पताल लाया गई था जहा उसको साँस लेने में तकलीफ हो रही थी और उसके शरीर का आधा हिस्सा काम करना बंद कर दिया था और उसे लकवा भी मार दिया था. रात को रिपोर्ट आने के बाद मरीज कोरोना ग्रसित निकला और 12 जून की सुबह युवक की मौत हो गई. कोरोना के इस तरह प्रकोप को देख डॉक्टर भी सोचने में मजबूर हो गए है फ़िलहाल अभी तक मध्यप्रदेश में इस तरह का केस नहीं आया था.

रीवा सांसद का विवादित बयान: लडकियां नशे की गोलियां खा रहीं हैं, महिलाएं चाउमीन खाती हैं जिससे…

SHIVRAJ सरकार ने 10 अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की…

MP: उपचुनाव से पहले बढ़ने लगी भाजपा की मुश्किलें, पूर्व विधायक ने पेश कर दी दावेदारी

Similar News