रेलवे ने जबलपुर मंडल की दो पैसेंजर गाडिय़ों को एक्सप्रेस में बदला, रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस में बदली
जबलपुर ( शरद दुबे) : पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने जबलपुर मंडल से होकर चलने वाली दो सवारी (पैसेंजर) गाडिय़ों को एक्सप्रेस ट्रेन में बदल दिया गया है. जिसके बाद इन गाडिय़ों का नंबर भी बदल गया है. रेलवे के इस निर्णय के बाद यात्रियों, खासकर गरीब यात्रियों को इन ट्रेनों में यात्रा करना पहले से महंगा पड़ेगा.
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पमरे जबलपुर, श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने बताया कि दो पैसेंजर गाडिय़ों इटारसी-इलाहबाद छिवकी और रीवा-चिरमिरी ट्रेनों को एक्सप्रेस में परिवर्तित कर दिया गया है, दोनों गाडिय़ां अपने नए नंबर गाड़ी संख्या 11117/11118 इटारसी-इलाहबाद छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 11751/11752 रीवा-चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस में बदल दिया गया है जिसे न्यू टाइम टेबल-2020 में लागू कर दिया जायेगा.
गाड़ी संख्या 11117/11118 इटारसी-इलाहबाद छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 02 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 12 सामान्य श्रेणी एवं 02 एस.एल.आर. सहित कुल 16 कोचों के साथ चलेगी. गाड़ी संख्या 11751/11752 रीवा-चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 04 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 09 सामान्य श्रेणी एवं 02 एस.एल.आर. सहित कुल 15 कोचों के साथ चलेगी।