महिला के बैग में 50 लाख रूपये की रकम देखकर रेलवे पुलिस रह गई दंग, अब कर रही यह काम

महिला बैंग में 50 लाख रूपये भरकर जा रही थी। संदेह के आधार पर आरपीएफ ने महिला को रोक और बैग की तलाशी ली तो रेलवे पुलिस दंग रह गई।;

Update: 2021-02-16 06:40 GMT

महिला के बैग में 50 लाख रूपये की रकम देखकर रेलवे पुलिस रह गई दग, अब कर रही यह काम

जबलपुर। महिला के बैंग में 50 लाख रूपये भरकर जा रही थी। संदेह के आधार पर आरपीएफ ने महिला को रोक और बैग की तलाशी ली तो रेलवे पुलिस दंग रह गई। आरपीएफ ने बैंग को अपने कब्जे में लेकर महिला से पूछताछ कर रही है।

इंकम टैक्स विभाग करेगा जांच

महिला के पास से मिली इतनी बड़ी रकम को लेकर रेलवे पुलिस ने इंकम टैक्स विभाग को इसकी सूचना दी है। विभाग के अधिकारी महिला के रूपयों की जांच करगे। जिससे पूरा मामला सामने आ सके।

Full View Full View Full View

हवाला से जोड़े जा रहे तार

महिला के बैंग में मिले 50 लाख रूपये की बड़ी रकम को हवाला करोबार से भी देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि महिला के तार हवाला कारोबारी से जुड़े हो सकते है। हांलाकि अभी यह बात स्पष्ट नही हो पाई है। रेलवे पुलिस और इंकम टैक्स विभाग की जांच के बाद ही महिला के द्वारा ले जाए जा रहे पैसो की जानकारी स्पष्ट हो पाएगी।

Similar News