MP: देवर करता था बलात्कार, सास से शिकायत कि तो डांट कर भगाया, पति के पास गई तो...

MP: देवर करता था बलात्कार, सास से शिकायत कि तो डांट कर भगाया, पति के पास गई तो...MP: हमारे समाज में आज भी नारी को पुरुषो की;

Update: 2021-02-16 06:24 GMT

MP: देवर करता था बलात्कार, सास से शिकायत कि तो डांट कर भगाया, पति के पास गई तो...

MP: हमारे समाज में आज भी नारी को पुरुषो की बराबरी की बात कही जाती है लेकिन आज भी पहले की तरह नारी प्रताड़ित होती है. मिली जांनकारी के अनुसार ताजा मामला जबलपुर का बताया जा रहा है जहा पति की गैर मौजूदगी में देवर अपनी ही भाभी से बलात्कार करता था बात बढ़ती ही जा रही थी. महिला ने अपनी सास से शिकायत की लेकिन सास ने महिला को डांट कर भगा दिया. मजबूर नारी करती तो करती क्या फिर उसने अपने पति से शिकायत की लेकिन पति ने भी उसका साथ न देकर अपने भाई का साथ दिया और तीन तलाक बोल महिला को घर से निकाल दिया. 

CORONA के कारण राजस्व में आई कमी की भरपाई के लिए CM SHIVRAJ ने बढ़ाया पेट्रोल-डीजल का दाम

SP से शिकायत 

मजबूर 47 वर्षीय महिला ने जिले के SP से शिकायत की और बताया उसकी शादी 2004 में हुई थी और शादी के बाद से ही पति का व्यवहार कुछ सही नहीं था लेकिन महिला अपने कर्तव्य का ध्यान देती रही. महिला का पति नौकरी के लिए गोवा चला गया जहा उसका फायदा उठा देवर बलात्कार करता रहा. महिला की एक बेटी भी है. SP ने कार्यवाही का निर्देश दिया है. 

MP के सभी कलेक्टरो को आदेश, शराब दुकानों में पुरुष कर्मचारी की लगाए ड्यूटी

SHIVRAJ सरकार ने 10 अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की…

रीवा में ‘COVID-19 के नाम पर महाघोटाला’, करोड़ों की राशि भी डकार गए अधिकारी, अब खुलने लगी पोल

[signoff]  

Similar News