करोड़ों रुपए कीमती गांजा लोड ट्रक पुलिस ने पकड़ा, रीवा व सतना के लिए आ रही थी खेप..
करोड़ों रुपए कीमती गांजा लोड ट्रक पुलिस ने पकड़ा, रीवा व सतना के लिए आ रही थी खेप..रीवा। उड़ीसा से सतना व रीवा के लिए गांजा की खेप लेकर आ;
करोड़ों रुपए कीमती गांजा लोड ट्रक पुलिस ने पकड़ा, रीवा व सतना के लिए आ रही थी खेप..
रीवा। उड़ीसा से सतना व रीवा के लिए गांजा की खेप लेकर आ रहे ट्रक को जबलपुर पुलिस ने पकड़ लिया है। ट्रक में भारी मात्रा में गांजा लोड था। जानकारी अनुसार जबलपुर की बरेला थाना पुलिस ने बरेला टोल नाके पास एक ट्रक को रोका।
जिसकी तलाशी करने पर पुलिस को भारी मात्रा में गांजा मिला है। बताया गया है कि ट्रक में 8 क्विंटल 78 किलो गांजा लोड था जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। गांजे की अनुमानित कीमत 90 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने ट्रक में सवार तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
रीवा व सतना में गांजा की भारी खपत
नशेड़ियों की बढ़ती तादाद के बीच गांजा की खपत भी बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि प्रतिदिन अवैध गांजा की खेप पकड़ी जा रही है। नशा के खिलाफ पुलिस की ढुलमुल कार्रवाई के कारण नशे का व्यापार काफी तेजी से बढ़ा हुआ है।
4 फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी लगे पुलिस के हाथ, कर रही जांच : SATNA NEWS
रीवा व सतना में जिले गांजा के शौकीनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शहर से गांव-गांव नशे का कारोबार पहुंच चुका है और शौकीन भी तेजी से बढ़े हुए हैं। शासन-प्रशासन इस पर लगाम कसने ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है।
विवाह की खुशियां मातम में बदली, छोटे भाई की ऐसे हो गई मौत : REWA NEWS
मध्यप्रदेश में एक नए कैबिनेट का होगा गठन, CM Shivraj ने Tweet कर दी जानकारी