मध्यप्रदेश: अब गाडी चलाने के लिए नहीं रखना होगा ड्राइविंग लाइसेंस और कोई भी कागज, यह Yellow Card हुआ जारी, ऐसे करे अप्लाई
मध्यप्रदेश: अब गाडी चलाने के लिए नहीं रखना होगा ड्राइविंग लाइसेंस और कोई भी कागज, यह Yellow Card हुआ जारी, ऐसे करे अप्लाई मध्यप्रदेश/जबलपुर।;
मध्यप्रदेश: अब गाडी चलाने के लिए नहीं रखना होगा ड्राइविंग लाइसेंस और कोई भी कागज, यह Yellow Card हुआ जारी, ऐसे करे अप्लाई
मध्यप्रदेश/जबलपुर। अभी तक आपको सड़क पर गाड़ी चलाने के लिए कई सारे कागज रखने पड़ते थे लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा। अब केवल येलो कार्ड (Yellow Card) ही रखना होगा। इस येलो कार्ड में ही आपकी सारी जानकारियां होंगी। ये आपके बहुत सारे ट्रैफिक डॉक्यूमेंट्स से लैस होगा। सड़क पर कहीं भी चैकिंग के दौरान आपको रोका जाता है तो बस आपको अब यही येलो कार्ड दिखाना होगा।कैबिनेट से बाहर होने के बाद पहली बार REWA विधायक RAJENDRA SHUKLA ने तोड़ी चुप्पी, पढ़िए
जानिए क्या है Yellow Card
आपको बता दें कि जबलपुर शहर में ट्रैफिक विभाग ने येलो कार्ड योजना शुरू कर दी है। यह एक तरीके का यूनिवर्सल कार्ड है। आपके इस कार्ड में आपके कई सारे डॉक्यूमेंटस की डिटेल होगी। अगर आप अपना येलो कार्ड बनवाना चाहते है तो आप इसे ट्रैफिक विभाग से बनवा सकते हैं।
मध्यप्रदेश के अतिथि विद्वानों के लिए ये है बेहद जरूरी खबर, अभी नहीं पढ़ा तो…
बता दें कि तीन दिन पहले लागू की गई इस योजना को आम शहरवासियों का अच्छा रेस्पॉस मिला है। मात्र तीन दिन में ही 1 हजार से ज्यादा लोगों ने येलो कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है। जबलपुर ही नहीं ये योजना इंदौर शहर मे खासी कारगर रही है। येलो स्मार्ट कार्ड योजना के लागू हो जाने के बाद ट्रैफिक विभाग ज्यादा अच्छे से मॉनिटरिंग भी कर सकेगा। इसके साथ अपराधों पर भी रोक लगेगी।
[signoff] सौजन्य: पत्रिका