JABALPUR की लड़की को हुआ पेट्रोल भरने वाले से प्यार, फिर ले गया किला घुमाने और कर डाला बड़ा कांड

JABALPUR की लड़की को हुआ पेट्रोल भरने वाले से प्यार, फिर ले गया किला घुमाने और कर डाला बड़ा कांड JABALPUR: कहते है जब प्यार अँधा हो जाए;

Update: 2021-02-16 06:26 GMT

JABALPUR की लड़की को हुआ पेट्रोल भरने वाले से प्यार, फिर ले गया किला घुमाने और कर डाला बड़ा कांड

JABALPUR: कहते है जब प्यार अँधा हो जाए तो न वो जाती देखता न पात और न ही गरीबी-अमीरी.  आपको बता दे की एक मामला जबलपुर से आया जहा पर एक 16 साल की नाबालिक लड़की को 22 वर्षीय पेट्रोल भरने वाले से प्यार हो गया. प्यार में अंधी नाबालिक लड़के के मन को न पढ़ पाई.

BIG NEWS: 15 दिन के अंदर Jyotiraditya Scindia बनेंगे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, पढ़िए पूरी खबर

ये है मामला 

मिली जानकारी के मुताबिक मामला जबलपुर के शहर का है जहा एक नाबालिक से बलत्कार  है. कहते है बचपन में की नादानी हमेशा याद रहती है. ऐसे ही लड़के ने नाबालिक लड़की को 25 जुलाई को घुमाने के बहाने मदन महल ले गया जहा पर शाम होते ही अँधेरा देख लड़की के साथ बलात्कार कर फरार  हो गया. 

कुख्यात गुंडा के अवैध मकान जमीदोज किया गया, देखिए VIDEO: SATNA NEWS

पुलिस के अनुसार किशोरी का पेट्रोल पम्प के पास ही घर है। उसी दौरान उसका पेट्रोल पम्प पर काम करने वाले यवुक से पहले जान-पहचान और फिर दोस्ती हो गई। दोनों मोबाइल पर एक-दूसरे से बात करने लगे फिर फायदा उठाकर लड़के ने बल्तकार कर डाला। 
किशोरी ने शिकायत दर्ज कराई कि युवक ने वहां उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने जीरो पर बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर  लिया है.

REWA के सुरसा गांव में एक साथ 6 सदस्य Corona positive, Satna के राज्यमंत्री रामखेलावन भी हुए संक्रमित

रीवा में दिल दहला देने वाली हत्या, कलयुगी बेटे ने चाकू से गला रेता, फिर पत्नी को दिखाने के लिए तड़पती मां का वीडियो बनाया

शिक्षक चाहते थें उनका शरीर मृत्यु के बाद छात्रों के काम आए, बेटों ने मेडिकल कॉलेज को दान किया

[signoff]  

Similar News