जबलपुर: ब्राइडल मेकअप बिगड़ा तो पार्लर वाली के खिलाफ FIR करने पहुंच गई दुल्हन

मेकअप बिगड़ा तो पार्लर के खिलाफ एफआईआर करने पहुंची जबलपुर की दुल्हन;

Update: 2022-12-08 11:18 GMT

Jabalpur Bride Makeup Case: शादी बड़ा खास दिन होता है. ऐसे में दुल्हन हज़ारों रुपए खर्च करके मेकअप करवाने के लिए जाती है ताकि वह अपनी शादी में सबसे खूबसूरत दिखे, लेकिन एमपी के जबलपुर में सीन कुछ उल्टा ही हो गया. जहां दुल्हन मंडप में पहुंचने से पहले थाने चली गई. 

मेकअप बिगड़ा को FIR लिखवाने गई दुल्हन 

मामला जबलपुर का है जहां अपने शादी वाले दिन एक दुल्हन थाने पहुंच गई. क्योंकि मेकअप वाली दीदी ने उसका पूरा मेकअप बिगाड़ के धर दिया। दुल्हन को अपना चेहरा बिलकुल पसंद नहीं आया और वह गुस्से से तमतमा गई. पहले तो उसने मेकअप आर्टिस्ट को खूब सुनाया और फिर भी जब गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसे जेल भेजने के लिए दुल्हन ब्यूटीशियन के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए थाने पहुँच गई. 

बात 3 दिसंबर की है. राधिका सेन नाम की महिला की इसी दिन शादी होनी थी. वह सुंदर दिखे इसी लिए पूरे 3500 रुपए एडवांस देकर अपना मेकअप कराने के लिए गई थी. जब वो ब्यूटी पार्लर गई तो मेन ब्यूटिशयन मेनका वहां थी ही नहीं। राधिका को मजबूरी में नई लड़कियों से अपना मेकअप करवाना पड़ा और मामला यहीं उल्टा हो गया. 

राधिका का मेकअप खराब हो गया 

ब्यूटी पार्लर की नूब लड़कियों ने दुल्हन को सुंदर बनाने की जगह निपोर के धर दिया। जब राधीका ने अपना चेहरा देखा तो आग बबूला हो गई. उसने पार्लर की मालिकिन मेनका को फोन लगाकर अपना गुस्सा जाहिर किया तो उल्टा पार्लर वाली दीदी ने दुल्हन को उटपटांग कह डाला। 

आखिरकार शादी का समय हुआ, राधिका को खराब मेकअप के साथ ही शादी करनी पड़ी. इस दौरान कई लोगों ने राधिका की मौज उड़ा दी. जो बात उसके परिवार वालों को अच्छी नहीं लगी. ये मामला सेन समाज तक चला गया और सेन वेलफेयर एसोसिएशन  दुल्हन को लेकर सीधा कोतवाली पहुंच गया और थाने में मेनका पाठक के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी. 

Tags:    

Similar News