Jabalpur : पुलिस के हाथ लगे हथियार तस्कर, कट्टा-कारतूस बरामद

Jabalpur हथियार तस्करी का पुलिस ने पर्दाफास कर दिया है। जबलपुर के मढ़ाताल थाना की पुलिस ने अवैघ हथियारों के तस्करी में एक नाबालिंग सहित 5 Jabalpur;

Update: 2021-02-16 06:41 GMT

Jabalpur : पुलिस के हाथ लगे हथियार तस्कर, कट्टा-कारतूस बरामद

Jabalpur। हथियार तस्करी का पुलिस ने पर्दाफास कर दिया है। जबलपुर के मढ़ाताल थाना की पुलिस ने अवैघ हथियारों के तस्करी में एक नाबालिंग सहित 5 लोगो को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कई कट्रटा और कारतूष भी बरामद किया है।

इनकी हुई गिरफ्तारी

jabalpur पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी में विवेक पांडे उर्फ चूहा, अशुल पांडे, निर्भय एंव अंकित पटेल सहित एक नाबालिंग को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि पकड़े गये तस्कर निगरानी बदमाश है। विवके पांडे के खिलाफ 12, अंकित पटेल के खिलाफ 18 तथा अशुल के खिलाफ कई मामले दर्ज है।

अभी ऑनलाइन मंगाए CORONA की आयुर्वेदिक दवा AYUSH-64 हर्बल टेबलेट्स - क्लिक करे

खडंवा से लाते थे पिस्टल

पकड़े गये आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वे खंडवा से 15 हजार रूपये में पिस्टल की खरीदी करते थे। उसे जबलपुर में तीन से चार हजार रूपये के फायदें पर बेच देते थे। मढ़ाताल थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि विवेक पांडे हथियार की बिक्री कर रहा है। जिस पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करके उसे न सिर्फ गिरफ्तार कर लिया बल्कि उसके साथी भी पुलिस के हाथ लग गये।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

 Facebook WhatsApp Instagram Twitter Telegram | Google News

Similar News