जबलपुर: कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर 85 व्यक्ति डिस्चार्ज, आज 138 नये मरीज मिले

जबलपुर: कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर 85 व्यक्ति डिस्चार्ज, आज 138 नये मरीज मिले जबलपुर : कोरोना से स्वस्थ होने पर आज शनिवार को 85;

Update: 2021-02-16 06:29 GMT

जबलपुर: कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर 85 व्यक्ति डिस्चार्ज, आज 138 नये मरीज मिले

जबलपुर (शशांक द्विवेदी) : कोरोना से स्वस्थ होने पर आज शनिवार को 85 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 2032 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट्स में कोरोना के 138 नये मरीज सामने आये हैं। आज डिस्चार्ज हुये 85 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या अब 2899 हो गई है।

गरीब महेश को रीवा में ही नि:शुल्क मिली एंजियोप्लास्टी की सुविधा

कल शुक्रवार की शाम 6 बजे से आज शनिवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 138 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 3970 पहुँच गई है। बीते चौबीस घण्टे में मिली दो व्यक्तियों की मृत्यु की रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 78 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 993 हो गये हैं। आज शाम 6 बजे तक 2032 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुई थीं। वहीं 1669 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना की जाँच हेतु भेजे गये हैं। जबलपुर में अब तक कुल 65785 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट हेतु सेम्पल लिये जा चुके हैं।

सिंगरौली: जयंत बस स्टैड दुकानो के आवंटन हेतु कराई गई निविदा हुई निरस्त

शहडोल में 12517 व्यक्तियों का लिया गया सैंपल, कोरोना सैंपल में से 43 मिले कोरोना पॉजिटिव

रीवा: ग्राम पंचायत जनकहाई में सड़क ही हो गई चोरी, पढ़िए पूरी खबर

सतना: पत्नी के अवैध संबंध के चलते पति ने पत्नी के प्रेमी की गला घोटकर की हत्या

मध्यप्रदेश: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की मादा हाथी की करंट लगने से मृत्यु

[signoff]  

Similar News