एमपी जबलपुर केन्द्रीय विद्यालय के हर्ष 6 हजार किलोमीटर लगाएंगे दौड़

नए वर्ष में मैराथन का विश्व रिकार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग एकल मैरॉथन होगी जो 6 हजार किलोमीटर लंबी होगी।

Update: 2022-12-31 09:02 GMT

नए वर्ष में मैराथन का विश्व रिकार्ड बनाया जाएगा। जिसके लिए जबलपुर केन्द्रीय विद्यालय जीसीएफ नंबर-2 के छात्र हर्ष पंडित अपना मिशन प्रारंभ करने जा रहे हैं। इसके लिए स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग एकल मैरॉथन होगी जो 6 हजार किलोमीटर लंबी होगी। यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज होगी।

मोबाइल छोड़ो, आओ दौड़ो मिशन

केन्द्रीय विद्यालय में दसवीं में अध्ययनरत छात्र हर्ष पंडित का मिशन है मोबाइल छोड़ो, आओ दौड़ो। यह मिशन 1 जनवरी को प्रारंभ होगा। हर्ष के पिता हिमांशु की मानें तो आज की युवा पीढ़ी अपने दैनिक क्रियाकलापों में मोबाइल से बहुत ही व्यापक रूप से जुड़ी हुई है। उसको अपने शरीर के संबंध में गंभीरता से विचार करने का मौका नहीं मिलता। कई-कई लोग तो घंटों मोबाइल में व्यस्त रहते हैं जो उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। युवा पीढ़ी को समझाने के लिए यह मिशन प्रारंभ होगा।

दौड़ पूरी होने में लग सकते हैं तीन माह

6 हजार किलोमीटर विश्व की सबसे लंबी मैराथन का आयोजन होगा। यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड और लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज होगी। बताया गया है कि यह मैराथन नई दिल्ली केन्द्रीय विद्यालय के प्रारंभ होकर भारत के 13 राज्यों से होकर गुजरेगी। 80 शहरों से होते हुए यह मैराथन निकलेगी। जिसमें प्रमुख महानगरों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता हैं। इस मैराथन को पूरा करने में हर्ष को लगभग 80 से 90 दिन लग जाएंगे। परिजनों की मानें तो इसके पूर्व भी वर्ष 2020 में 26 जनवरी को हर्ष द्वारा अपने पिता के साथ युगल मैराथन जबलपुर से दिल्ली तक सफलतापूर्वक पूर्ण की जा चुकी है। जो इंडिया-एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड 2021 में दर्ज हो चुकी है। इतना ही नहीं इसके पूर्व वर्ष 2018 में हर्ष के पिता हिमांशु कुमार द्वारा जबलपुर में कोलकात तक एकल मैराथन सफलतापूर्वक पूर्ण की जा चुकी है। अपने पिता से प्रेरणा लेकर मास्टर हर्ष द्वारा भी मैराथन पूर्ण करने का संकल्प लिया है जो विश्व की सबसे लंबी मैराथन होगी।

Tags:    

Similar News