फ्री बिजली, हर महीने 1500 रुपए, कर्ज माफ़ी! मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी ने बड़े वादे कर दिए

Priyanka Gandhi In Jabalpur: जबलपुर में 101 ब्राह्मणों के साथ ग्वारीघाट में नर्मदा पूजा करने के बाद प्रियंका गांधी ने एमपी विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया;

Update: 2023-06-12 08:58 GMT

Priyanka Gandhi In Jabalpur: सोमवार 12 जून को जबलपुर में 101 ब्राह्मणों के साथ ग्वारीघाट में नर्मदा पूजा करने के बाद प्रियंका गांधी ने एमपी विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया। पूजा करने के बाद प्रियंका वाड्रा ने मध्य प्रदेश की जनता से बड़े-बड़े वादे किए और बीजेपी पर खूब जुबानी हमला बोला। Priyanka Gandhi ने कहा- मध्य प्रदेश में पिछले 18 साल से यहां की जनता के साथ गलत हो रहा है, आपका इस्तेमाल हो रहा है, आपका शोषण हो रहा है. धन-बल से जनादेश को कुचला जा रहा है. पिछली बार हमने सरकार बनाई लेकिन जोड़-तोड़ और पैसों से भाजपा के लोगों ने हमारी सरकार तोड़ी और अपनी बना ली 

जबलपुर में प्रियंका गांधी क्या बोलीं 

प्रियंका गांधी ने जबलपुर में हुई चुनावी सभा में कहा- इन्होने महाकाल को नहीं छोड़ा, एक पुजारी ने मुझे वीडियो भेजा जिसमे हवा से मुर्तीयां उड़ रही हैं. इन्होने भगवान को भी नहीं छोड़ा। 225 महीनों की सरकार में इन्होने 220 घोटाले किए. तकरीबन हर महीने एक नया घोटाला किया। मैं आपसे वोट मांगने नहीं आई हूं, जंगरुका मांगने आई हूं. आपके पास 6 महीने हैं. इन 6 महीनों में देखिये कांग्रेस की सरकारें अपने प्रदेश में क्या कर रही हैं. आप वोट अपने लिए डालिये। 

एमपी की जनता से प्रियंका ने क्या वादे किए 

प्रियंका गांधी ने कहा- मैं आज कुछ गारंटी दे रही हूं. वे गारंटी हम 100% पूरा करेंगे। यह मेरा वादा है. यही वादा हमने कर्नाटक में किया और वहां सरकार बनते ही बिल पास कर दिया। 

  •  हर महीने महिलाओं को 1500 रुपए दिए जाएंगे।
  • गैस सिलेंडर 500 रु. का मिलेगा।
  • 100 यूनिट बिजली फ्री। 200 यूनिट हाफ होगी।
  • मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे।
  • किसान कर्जमाफी का काम पूरा करेंगे। 


Tags:    

Similar News