बाल-बाल बचे पैसेंजर: लैंड होते ही जबलपुर एयरपोर्ट के रनवे पर फिसली दिल्ली-जबलपुर फ्लाइट, कई फ्लाइट रद्द हुई
जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट में लैंडिंग के दौरान दिल्ली-जबलपुर फ्लाइट फिसल गई. हालांकि किसी भी तरह की हानि नहीं हुई लेकिन घटना के बाद कई फ्लाइट रद्द कर दी गई है.;
जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट (Dumna Airport Jabalpur) में एक बड़ी घटना होने से बच गई. शनिवार की दोपहर 1.30 बजे दिल्ली-जबलपुर के बीच चलने वाली एयर इंडिया (Delhi Jabalpur Air India Flight) की फ्लाइट रनवे पर फिसल गई और मिट्टी पर उतर गई. फ्लाइट में 54 यात्री और 5 क्रू मेंबर सवार थें. हांलाकि घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. लेकिन कई फ्लाइट्स रद्द (Flight Cancelled) कर दी गई है.
घटना के बाद मौके पर एयरपोर्ट की फायर ब्रिगेड और फिर अधिकारी पहुंचे. घटना दोपहर 1.30 बजे की है. घटनास्थल को एयरपोर्ट प्रशासन ने सील कर सभी यात्रियों को लाउंज में पहुंचाया. घटना के कारण जबलपुर आने-जाने वाली 9 फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है.
ये फ्लाइट हुईं कैंसिल
- 6E 2073
- SG 3006
- 6E 6974
- SG 3024
- 6E
- 6E 2071
- 6E 6973
- SG 3012
- 6E 7307