जबलपुर में कोरोना का कहर! एक दिन में 118 संदिग्ध मिलने से मचा हड़कंप
जबलपुर. संस्कारधानी जबलपुर में कोरोना का कहर जारी है. यहाँ किल कोरोना अभियान के तहत 118 कोरोना संदिग्ध लक्षण मिले हैं. सभी की आज जांच
जबलपुर. संस्कारधानी जबलपुर में कोरोना का कहर जारी है. यहाँ किल कोरोना अभियान के तहत 118 कोरोना संदिग्ध लक्षण मिले हैं. सभी की आज जांच कराई जा रही है.
बता दें जबलपुर में स्वास्थय विभाग ने 15 दिवसीय घर-घर सर्वेक्षण को 'किल कोरोना' अभियान का नाम दिया है. बुधवार को अभियान के पहले दिन जांच टीम ने 31,204 घरों में सर्वेक्षण कार्य किया. जहाँ हाई रिस्क एवं संदिग्ध मरीज मिलने पर मुख्य टीम ने जांच की.
मध्यप्रदेश: नए मंत्रियों के लिए मंत्रालय में कक्ष हुआ आवंटित, पढ़िए पूरी खबर
जांच में बुधवार को 118 कोरोना के लक्षण वाले संदिग्ध मिलें, जिनकी आज कोरोना जांच कराई जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद इन सभी का इलाज सुनिश्चित कराया जाएगा, फिलहाल सभी को होम क्वारंटाइन कराया जा चुका है.
इन बीमारियों पर भी रहेगी नजर
अभियान के तहत कोरोना संदिग्धों के अलावा मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया, डायरिया, मौसमी बीमारियों, टीकाकरण से छूटी महिलाएं, बच्चे, डायबिटीज, हाइपरटेंशन, कैंसर, स्ट्रोक, हृदय रोग, 60 वर्ष से अधिक उम्र के गम्भीर बीमारी के लक्षण वाले मरीजों की जानकारी एकत्रित की जाएगी.
ग्वालियर-चम्बल ने बिगाड़ दिया सरकार का पावर बैलेंस, महाकौशल-विंध्य को केबिनेट में तवज्जो नहीं
ये है जिले की स्थिति
- 24,42,654 लोगों का जिले में होगा सर्वे
- 11,95,203 व्यक्ति इसमें शहरी क्षेत्र में
- 4,88,531 घर जिले में होने का अनुमान
- 2,39041 घर इसमें शहर क्षेत्र में है
- 08 ब्लॉक जिले के ग्रामीण क्षेत्र में है
- 2800 पायलेट टीम सर्वे के लिए गठित
- 371 मुख्य टीमें सर्वे के लिए गठित
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram