जबलपुर में कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में मिलें 125 पॉजिटिव मरीज, दो की मौत
जबलपुर. संस्कारधानी जबलपुर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को यहाँ बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ है. 125 पॉजिटिव मरीज मिलें है
जबलपुर. संस्कारधानी जबलपुर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को यहाँ बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ है. जबलपुर में एक दिन में सबसे अधिक 125 पॉजिटिव मरीज मिलें हैं. साथ ही दो लोगों की मौत भी हुई है.
शुक्रवार का दिन जबलपुर के लिए सबसे बुरा साबित हुआ. शाम तक यहाँ 125 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. जबकि दो लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत भी हो गई है. जिसमें एक आधारताल जबलपुर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष और दूसरी घमापुर जबलपुर निवासी 69 वर्षीय बुजुर्ग महिला शामिल हैं.
REWA, SATNA, SAGAR सहित इन 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, पढ़िए…
24 घंटे के अंदर 125 मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1304 पहुंच गया है. आज 51 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं. जिले में अब तक 29 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. अब तक 889 लोग ठीक हो चुके हैं जिसके बाद जिले में अब 446 कोरोना के एक्टिव केस बचे हैं.