Jabalpur में ग्वारीघाट सहित सभी घाट डूबे, खोलना पड़ा बरगी बांध का गेट
Jabalpur में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और जबलपुर में कोरोना की मार भी तेजी से बढ़ रही है. चिंताजनक विषय ये है की एक मुश्किल खत्म नहीं हुई की दूसरी शुरू हो गई. तेजी से बढ़ रहे पानी को रोकने के लिए मजबूरन बरगी बांध के 13 गेट खोलने पड़े जिससे ग्वारीघाट सहित सभी घाट डूब गए.
मिली जानकरी के मुताबिक लगभग 1 लाख 21 हजार 660 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है। आपको बता दे की पानी के बढ़ जाने से बाँध के पानी को निकलना जरूरी था.
मध्यप्रदेश के कई जिलों में अभी फिलहाल बारिश नहीं हो रही है वैसे भी शिवराज सरकार कोरोना नियंत्रण कार्य में व्यस्त है और फिर एक और आफत बारिश आ जाने से सरकार की मुश्किलें कम होते नहीं दिख रही है.
24 घंटे से लगातार हो रही तेज बारिश से प्रशासन ने आसपास के इलाको को सतर्क रहने की चेतावनी दी है. वही कलेक्टर भी बीच-बीच में जाकर बांधो का मुआयना कर रहे है. कलेक्टर ने कहा की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी अपने कार्यो के प्रति लगन से रहे.