10 हजार का इनामी जबलपुर से पकड़ाया, फेसबुक से दोस्ती कर किया था युवती से रेप फिर वीडियो बनाकर...
10 हजार का इनामी जबलपुर से पकड़ाया, फेसबुक से दोस्ती कर किया था युवती से रेप फिर वीडियो बनाकर...रीवा: रीवा के गोविंदगढ़ थाना छेत्र की रहने वाली युवती से 4;
10 हजार का इनामी जबलपुर से पकड़ाया, फेसबुक से दोस्ती कर किया था युवती से रेप फिर वीडियो बनाकर…
रीवा: रीवा के गोविंदगढ़ थाना छेत्र की रहने वाली युवती से 4 युवको ने रेप किया था. जिसके बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को जनवरी में पकड़ लिया था वही 4 युवक फरार था. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर युवक को पकड़ लिया गया और न्यायलय में पेश कर दिया गया है. युवक के ऊपर पुलिस ने 10 हजार रूपए का इनाम रखा था.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक रेहान खान निवासी हनुमानताल जबलपुर ने अपने 4 साथियो के साथ मिलकर युवती से बलात्कार किया था. युवको ने युवती को फेसबुक के जरिये फसाया था. जिसके बाद युवको ने युवती का अश्लील वीडियो बनाकर से ब्लैक मेल किया और कई बार रेप किया। लेकिन युवती ने हिम्मत दिखाकर उनके झांसे में आने से मना कर दिया था. फिर आरोपियों ने युवती का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश सरकार को निर्देश दिया, कि वह मतदान वाले जिलों में 12 कलेक्टरों के स्थानांतरण को रद्द करे
वीडियो वायरल होते ही पीडि़ता ने थाने में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने दुष्कर्म ,आईटी और पास्को एट के तहत मामला पंजीबद्ध कर युवक की तलाश कर रही थी।
बताया जाता है कि यह घटना 14 जनवरी 2020 को घटित हुई थी, जबकि पीडि़ता ने 15 जनवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
भोपाल: 14 साल की बच्ची को ब्लैकमेल कर किया गैंगरेप, PUBG के जरिए की थी दोस्ती
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे