कलाकारों को शानदार मंच देने के लिए इंदौर में हो रहा राष्ट्र स्तरीय कलादर्पण का आयोजन
National level Kala Darpan Indore: इस प्रतियोगिता में कोई भी पार्टिसिपेट कर सकता है
Indore: लोगो के पास कला तो कूट कूट भरी हुई है, लेकिन कलाकारों को अपनी कला दिखाने के लिए मंच नही मिल पाता। इसी विषय को ध्यान में रखते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इंदौर की संस्था अनंत अमन सोसायटी कलाकारों के लिए लेकर आई है एक शानदार कलामंच, जो कि पिछले 8 सालों से कलादर्पण नाम से मशहूर है। यह प्रदर्शनी 04 और 05 फरवरी को इंदौर शहर में आयोजित होने जा रही है।
ये प्रदर्शनी के साथ साथ प्रतियोगिता भी है जिसमें हर आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते है। इसके पंजीयन शुरू हो चुके है और पंजीयन की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2023 है।
क्या क्या होगा?
संस्था अनंत अमन सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रीतमलाल दुआ आर्ट गैलरी (रीगल चौराहे के पास), इंदौर मध्यप्रदेश में आयोजित इस कला प्रदर्शनी में पेंटिंग (Painting Exhibition) फोटाग्राफी (Photography Exhibition) प्रदर्शित किए जाएंगे। जहाँ एक और प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ कृतियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा
जीतने वाले को प्राइज़ मनी भी मिलेगी
इस प्रतियोगिता में को अव्वल आएगा उसे इनाम के तौर पर प्राइज़ मनी भी दी जाएगी जिसमें 25000 तक के इनाम दिए जाएंगे। ये मौका है देश के उन तमाम व्यक्तियों के पास जो अपनी कला को उचित स्थान नहीं मिलने के कारण प्रदर्शित नहीं कर पाते है। इस प्रदर्शनी में भारत देश के किसी भी कोने से कोई भी आर्टिस्ट भाग ले सकते है |
कैसे पार्टिसिपेट करें
कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने के लिए आप निम्न लिंक के माध्यम से आप रजिस्टर कर सकते हैं https://bit.ly/KalaDarpan या 8120558105 पर संपर्क कर सकते हैं।