Shraddha Hatyakand Latest Update: आज आफताब का NARCO Test होगा, पुलिस ये सवाल जरूर पूछेगी

आफताब के नार्को टेस्ट में पुलिस क्या पूछेगी: पुलिस को ठीक से ये भी सच मालूम नहीं है कि आफताब ने एक्साक्ट्ली किस दिन श्रद्धा वॉकर का मर्डर किया;

Update: 2022-11-21 04:15 GMT

श्रद्धा हत्याकांड ताजा अपडेट: श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने के लिए दिल्ली पुलिस जान लगाए दे रही है. पुलिस इसमें भी श्योर नहीं है कि आफताब ने पूछताछ में जो भी कहा वो सच है या नहीं? और ये चिंता है कि कहीं आरोपी कोर्ट में अपने बयान से पलट न जाए! 

अब आफताब का नार्को टेस्ट (NARCO Test) होगा। जिसकी फुटेज रिकॉर्ड की जाएगी और कोर्ट के सामने पेश होगी। तब आफताब पुलिस से झूठ भी नहीं बोल पाएगा और जो उसने किया है सब सच उगल देगा। पुलिस ने आफताब से पूछने के लिए 40 सवालों की लिस्ट तैयार की है. वो सवाल क्या हो सकते हैं आइये जानते हैं. 

नाम, पता, परिवार और श्रद्धा की पहचान से जुड़े फ्रेंडली सवाल करने के बाद पुलिस गंभीर प्रश्न पूछेगी 

आफताब से नार्को टेस्ट में पूछे जाने वाले सवाल 

  1. तुमने श्रद्धा को किस दिन, कैसे और कितने बजे मारा? 
  2. तुमने श्रद्धा वॉकर को क्यों मारा? 
  3. श्रद्धा वॉकर का शव किस हथियार से काटा? वो हथियार कहां है? 
  4. श्रद्धा के शव के कितने टुकड़े किए और कहां ठिकाने लगाए? 
  5. श्रद्धा का सिर कहां दफनाया या ठिकाने लगाया? 
  6. तुमने कितने दिनों तक शव के टुकड़ों को अपने पास रखा 
  7. खून के निशान मिटाने के लिए किस कैमिकल का इस्तेमाल किया 
  8. श्रद्धा की मौत के बाद भी तुम उसके सोशल अकाउंट को क्यों यूज कर रहे थे 
  9. तुम्हरा परिवार कहां है? 

उन 40 सालवों की लिस्ट में ये प्रश्न जरूर होंगे 

श्रद्धा हत्याकांड का पूरा मामला 

आफताब और श्रद्धा लीव इन कपल थे.  2 साल से साथ थे. श्रद्धा का परिवार इस रिश्ते से सहमत नहीं था क्योंकि आफताब एक मुस्लमान था. श्रद्धा फिर भी अपने परिवार की न सुनकर आफताब के साथ रहने लगी. दोनों दिल्ली शिफ्ट हुए और कुछ दिनों बाद आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर उसने शव के 35 टुकड़े कर दिए. आगे की दिल दहला देने वाली घटना का पूरा मामले जानने के लिए यहां क्लिक करें 

Tags:    

Similar News