साक्षी हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट: नाबालिग की आंते बाहर आ गईं थीं, चाकू खोपड़ी के अंदर घुसकर फंस गया था
Sakshi murder case post mortem report: 16 साल की साक्षी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है.;
Sakshi murder case post mortem report: 28 मई को दिल्ली के शाहबाद डेयरी में 16 साल की हिंदू लड़की का 20 साल के साहिल खान ने मर्डर किया था. साहिल ने साक्षी के शरीर में 20 से ज़्यादा बार चाकू घोंपा था और 6 बार उसके सिर में पत्थर पटकने ने बाद उसके कई लातें मारी थी. अब साक्षी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. जो हत्यारे साहिल खान की हैवानियत बयां करती है
साक्षी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि बार-बार चाकू लगने से उसकी अंतड़ियां शरीर से बाहर आ गई थीं. उसने सिर में में भी चाकू घोंपा गया था जो फंस गया था, जिसे आरोपी ने तेजी से घींचकर बाहर निकाला था. साक्षी के इंटरनल बॉडी पार्ट्स बुरी तरह कट गए थे.
साक्षी के शरीर की कई हड्डियां टूट गईं थी, आरोपी ने उसके शरीर में 6 बार बड़ा सा पत्थर पकता था जिससे उसके सिर के 4 टुकड़े हो गए थे. साक्षी के शरीर में 16 बड़े घाव मिले हैं. सबसे ज्यादा हमला उसने पेट और कंधे पर हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट दर्शाती है कि कैसे साहिल ने क्रूरता के साथ नाबालिग की हत्या की है.
हत्या में इस्तेमाल हुआ चाकू बरामद
पुलिस को एक जून के दिन वो चाकू मिल गया जिससे साक्षी की हत्या की गई. चाकू को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है. साहिल पुलिस की कस्टडी है और जांच चल रही है. यह एक ओपन एंड शट केस है क्योंकी हत्यारे का वीडियो जजों ने देखा है. पीड़ित परिवार की सिर्फ एक मांग है 'फांसी' और साहिल जैसा हैवान सजा-ए -मौत का ही हकदार है. खैर साहिल को सज़ा देने का काम कोर्ट का है. इस मामले में कोर्ट की कार्रवाई लंबी चल सकती है.