रवि किशन ने कहा मेरे चार बच्चे हैं और इसमें कांग्रेस की गलती है
Ravi Kishan Congress Population Control Bill: जनंख्या नियंत्रण बिल लाने के पक्ष में खड़े रवि किशन ने कहा मेरे 4 बच्चे हैं
Ravi Kishan Population Control Bill: अभिनेता और बीजेपी नेता रवि किशन (Ravi Kishan) ने संसद में प्राइवेट मेंबर बिल के तौर पर जनसंख्या नियंत्रण बिल पेश कर दिया है. रवि किशन के प्राइवेट मेंबर जनसंख्या नियंत्रण बिल पेश करने को लेकर पत्रकार ने सवाल किया कि 'आप जनसंख्या बिल ला रहे हैं? आपके तो खुद 4 बच्चे हैं' तो इसके जवाब में रवि किशन ने कहा 'हां मेरे चार बच्चे हैं लेकिन इसमें गलती कांग्रेस की है''
मेरे चार बच्चे होने के पीछे कांग्रेस की गलती है
आजतक को दिए एक इंटरव्यू में रवि किशन ने कहा - यहां से निकलते ही मैं वो बिल पेश करने जा रहा हूं. ये बिल है जनसंख्या कानून नियंत्रण बिल. प्राइवेट मेंबर बिल है. उन्होंने आगे कहा- मेरे चार बच्चे हैं. मैं जानता हूं एक पिता के तौर पर उनकी परवरिश के टाइम मैं स्ट्रगल कर रहा था. सुपरस्टारडम मैंने काफी समय के बाद देखा. शुरुआती दौर में पहले 15 साल तक फिल्म इंडस्ट्री में लोग मुझे पैसा ही नहीं देते थे. बोलते थे काम लो या तो पैसा लो. तो मैं काम चुनता था क्योंकि मैं जानता था पैसा आगे आएगा. अब बच्चे होने लगे. मैंने अपनी पत्नी को देखा. वो लंबी हैं, पतली थीं. मैंने देखा उनके शरीर को बिगड़ते हुए. दिमाग चलता नहीं था. संघर्ष कर रहा हूं, शूटिंग कर रहा हूं, तीसरा बेबी, चौथा बेबी हो गया.
इस बीच लोगों ने कहा- आप तो 4-4 बच्चे पैदा कर लिए अब बाकी लोगों पर पाबंदी क्यों लगा रहे हैं? तो इसके जवाब में रवि किशन ने कांग्रेस की गलती गिना दी
रवि किशन ने कहा- अरे भाई, ये बिल कॉन्ग्रेस पहले लाती तो हम रुक जाते
रवि किशन ने आगे कहा कि चीन ने जनसँख्या पर अच्छा नियंत्रण किया है. भारत जैसे बड़े देश को चलना आसान काम नहीं है. कांग्रेस अगर आने वाली पीढ़ियों को लेकर सोचती तो जो स्ट्रगल हमे आज करना पड़ रहा है वो नहीं करना पड़ता।