कैब में एक करोड़ के गहने भूला NRI! दिल्ली पुलिस ने वापस लौटा दिया

NRI forgot jewelry worth one crore in the cab: ग्रेटर नॉएडा में NRI दंपत्ति 1 करोड़ की ज्वेलरी से भरा बैग Uber Cab में भूल गया था

Update: 2022-12-01 13:20 GMT

ग्रेटर नॉएडा में NRI दंपत्ति Uber Cab में एक करोड़ के गहने भूल गया. परिवार अपनी बेटी की महंगी के लिए कीमती गहनों से भरा बैग लेकर होटल जा रहा था. बैग गाड़ी की डिक्की में रखा था लेकिन NRI दंपत्ति कार से अपना बैग साथ लेना भूल गई. 

जब दंपत्ति अपनी बेटी की मेहंदी में शामिल होने के लिए होटल पहुंची और किसी ने उनकी खरीदी ज्वेलरी की बात की तो उन्हें याद आया कि वो तो कैब में ही छूट गई है. 

बेटी के शादी के लिए लिए थे एक करोड़ के गहने 

निखलेश कुमार सिन्हा अपनी फैमिली के साथ लंदन में रहते हैं. वह अपनी बेटी की शादी के लिए इंडिया लौटे हैं. बुधवार को ग्रेटर नॉएडा के सरोवार पोर्टिको होटल में उनकी बेटी की मेहँदी थी. जिसके लिए उन्होने एक करोड़ रुपए कीमती गहने खरीदे थे. NRI दंपत्ति ने होटल पहुंचने के लिए Uber बुक की और होटल पहुंचने के बाद अपना बैग कार की डिक्की में ही भूल गए. जब कार वहां से निकल गई तो याद आया कि बैग को वहीं छूट गया. 

दिल्ली पुलिस ने 4 घंटे में सामान वापस लौटा दिया 

दम्पत्ति ने इसकी शिकायत पुलिस में की, पुलिस ने कैब ड्राइवर का लोकेशन ट्रेस किया और गाजियाबाद के लालकुआ में चालक को ढूढं निकाला। ड्राइवर ने बताया की निखलेश के बाद उसने कई और राईड्स पूरी की थी. लेकिन उसे मालूम नहीं था कि कार की दिग्गी में बैग रखा हुआ है. दिल्ली पुलिस ने बैग ले लिया और परिवार को वापस सौंप दिया। और परिवार ने पुलिस का धन्यवाद किया 


Tags:    

Similar News